12 किलो पोस्ता छिलका के साथ दो युवक गिरफ्तार
Barabanki News - बाराबंकी में जैदपुर पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जिनके पास 12 किलो पोस्ता छिलका था। पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली और आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज किया। गिरफ्तार युवकों के नाम...

बाराबंकी। जैदपुर पुलिस ने गुरुवार की सुबह दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से बोरी में 12 किलो पोस्ता छिलका बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा है। जैदपुर पुलिस ने गुरुवार की सुबह गस्त के दौरान शेषपुर हकीम गांव के पास एक कार को संदेह के आधार पर रोका। पुलिस को देख कर कार सवार दोनों युवकों ने भागने की कोशिश की लेकिन सिपाहियों ने उन्हें धर दबोचा। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम व पता मनोज पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम खेवराजपुर थाना रामसनेहीघाट व सुमोध पुत्र बिहारी निवासी अंगदपुर थाना रामसनेहीघाट बताया। कार की तलाशी के दौरान बोरी में 12 किलो पोस्ता का छिलका बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।