Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsBarabanki District Hospital Emergency Young Woman Allegedly Molested by Staff Member

बाराबंकी-उपचार कराने आई युवती से युवक ने की छेड़छाड़

Barabanki News - - नाइट स्टॉफ के साथ ड्यूटी कर रहा था आरोपी युवक - करीब डेढ़ साल

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 26 April 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
बाराबंकी-उपचार कराने आई युवती से युवक ने की छेड़छाड़

बाराबंकी,संवाददाता। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में उपचार के लिए शुक्रवार की शाम भर्ती एक युवती के साथ रात में स्टॉफ के साथ मौजूद एक युवक ने छेड़छाड़ की। युवती ने विरोध किया तो हंगामा हो गया। थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

नींद की गोली खिलाने की कोशिश की: रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती तबीयत खराब होने पर अपने महिला रिश्तेदार के साथ जिला अस्पताल की इमरजेंसी में शुक्रवार की शाम उपचार के लिए आई थी। पीड़िता ने बताया कि वह डिप्रेशन में थी। जिससे उसे नींद नहीं आ रही थी। जिस पर इमरजेंसी में पहले तल पर बने कक्ष में उसे भर्ती किया गया था। पीड़िता ने बताया कि उसे नींद नहीं आ रही थी। जिस पर वहां स्टॉफ के साथ ड्यूटी पर मौजूद विकास वर्मा पुत्र विजय प्रकाश वर्मा निवासी ग्राम अमौली कला थाना रामनगर ने नींद की गोली खाने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया। पीड़िता ने बताया कि विकास ने इससे पहले भी इस तरह का प्रयास किया था। कुछ देर बाद विकास ने उसे शौचालय की ओर घसीटने की कोशिश की और वहां अश्लील हरकतें की। शोर मचाने पर आरोपी वहां से चला गया। उधर आरोपी विकास ने बताया कि युवती को नींद नहीं आने पर उसने उसे इंजेक्शन लगाया था। लेकिन उसे कोई खास लाभ नहीं हुआ। जिससे उसने उसे नींद की दवा दी थी। साथ ही उसे एसी के कमरे में बैठाया था।

दर्ज कराया मुकदमा: पीड़िता ने बताया कि शनिवार को उसने नगर कोतवाली में पहुंच कर घटना की तहरीर दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को नगर कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस संबंध में नगर कोतवाल राम किशन राणा ने बताया कि जिला अस्पताल में छेड़छाड़ का मामला है। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी हिरासत में है। घटना की जांच की जा रही है।

किसके कहने पर रात में ड्यूटी कर रहा था आरोपी: विकास जिला अस्पताल की इमरजेंसी में इनटर्नशिप कर चुका था। करीब डेढ़ साल पहले उसकी इनटर्नशिप पूरी हुई थी। इसके बाद भी वह रात में अस्पताल में प्रतिदिन आता था और यहां मौजूद स्टॉफ के साथ कर्मचारियों की तरह ड्यूटी करता था। नर्स की तरह ही वह पेशेंट को अटेंड करता और इंजेक्शन लगाता और दवाईयां भी देता था। जब विकास वर्मा की इनटर्नशिप पूरी हो चुकी थी तो वह किसके कहने पर अस्पताल में ड्यूटी करता था। जिला अस्पताल में फार्मेसी प्रभारी रमेश चंद्र ने बताया कि वर्तमान में उनके यहां करीब 20 युवक इनर्टनशिप कर रहे हैं। इसमें विकास नाम का कोई थी युवक नहीं हैं। विकास ने काफी पहले यहां से इनटर्नशिप पूरी की थी।

सीएमएस ने गठित की जांच टीम

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में भर्ती युवती को नींद की दवाई देकर दुष्कर्म के प्रयास की जानकारी मिली है। आरोपित विकास की इंटर्नशिप पूरी होने के बाद रात को यहां ड्यूटी किस चिकित्सक व स्टॉफ नर्स के कहने पर कर रहा था। नींद की दवा किसके कहने पर दी। इसकी जांच के लिए टीम गठित की गई है। दिन व रात में जो भी इंटर्नशिप करने वाले हैं उनकी जांच भी होगी। इंटर्नशिप का समय पूरा होने के बाद भी जो युवक जिस डॉक्टर, फार्मासिस्ट या स्टॉफ नर्स के साथ ड्यूटी करते मिले तो उनपर भी कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें