छात्र संख्या बढ़ाने को घर-घर जाने के निर्देश
Banda News - बांदा। संवादददता बदौसा में स्वर्गीय कामता प्रसाद शास्त्री महाविद्यालय में बीईओ ओपी मिश्र की

बांदा। संवादददता बदौसा में स्वर्गीय कामता प्रसाद शास्त्री महाविद्यालय में बीईओ ओपी मिश्र की अध्यक्षता में सात संकुल के परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों की बैठक हुई। बीईओ ने बताया कि विगत दो शैक्षिक सत्रों में छात्र संख्या में कमी आई है। नए सत्र के नामांकन की प्रगति, ईको क्लब, पुस्तक वितरण, एमडीएम, टीकाकरण आदि बिंदुओं पर चर्चा कर सभी कार्यों को समय से पूरा करने पर जोर दिया। छात्र संख्या बढ़ाने और घर-घर जाकर अभिभावकों से मिलकर उनको प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री प्रजीत सिंह ने विद्यालय स्तर पर आने वाली समस्याओं के बारे में बीईओ को बताया। कहा कि विद्यालयस्तर पर होने वाले कार्यों का सरलीकरण होना आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।