Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsLove Tragedy Rahul Kills Girlfriend Zakreen Over Religious Barriers and Family Conflict

बांदा में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या : नाव में मुलाकात के बाद पनपे प्यार को किनारा न मिला

Banda News - पैलानी थाना क्षेत्र के महाबरा गांव में प्रेमिका जाकरीन की हत्या राहुल ने की। दोनों के बीच अगस्त 2022 में पहली मुलाकात हुई थी। राहुल ने धर्म परिवर्तन किया था, लेकिन जाकरीन का निकाह दूसरी जगह करा दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाTue, 18 Feb 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
बांदा में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या : नाव में मुलाकात के बाद पनपे प्यार को किनारा न मिला

बांदा/पैलानी, संवाददाता। पैलानी थाना क्षेत्र के महाबरा गांव में मारी गई प्रेमिका जाकरीन और प्रेमी राहुल उर्फ मुसीद दोनों एक-दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते थे। इनकी पहली मुलाकात अगस्त 2022 में यमुना नदी पार करते समय एक नाव में हुई थी। दोनों में बातचीत हुई और नंबरों का आदान-प्रदान हुआ। बातचीत के दौरान प्रेम पनपा, मुलाकातों का दौर भी चला, लेकिन धार्मिक बंदिशों की वजह से दोनों के प्रेम को किनारा न मिल सका। हालांकि राहुल के धर्म परिवर्तन कर लेने के बाद जाकरीन की मां हजारा राहुल को अपनाने के लिए तैयार थीं, लेकिन जाकरीन की बुआ इसके खिलाफ थीं। इसके बाद जाकरीन का निकाह दूसरी जगह करा दिया गया। इसी से राहुल आहत था और उसने हत्याकांड को अंजाम दे डाला।

सबादा गांव निवासी राहुल वाल्मीकि 12वीं तक पढ़ा था। अगस्त 2022 को वह लखनऊ जा रहा था। इसके लिए उसे फतेहपुर के बिंदकी से बस पकड़नी थी। फतेहपुर की सीमा तक पहुंचने के लिए वह गांव से यमुना नदी पार करने के लिए नाव में सवार हुआ था। उसी नाव में महाबरा की जाकरीन भी थी। इसी के बाद दोनों में प्रेम परवान चढ़ने लगा था। दोनों शादी के लिए भी तैयार थे, पर अलग-अलग धर्म की वजह से ही फरवरी में राहुल ने एक मस्जिद में संपर्क कर धर्म परिवर्तन करा लिया था। धर्म परिवर्तन के बाद भी जाकरीन राहुल उर्फ मुसीद की नहीं हो सकी। पांच दिसंबर को जाकरीन का निकाह करा दिया गया।

पिता का आरोप- बेटे को बुलाने के बाद दोनों को मार डाला

गयादीन ने बताया कि राहुल उनका इकलौता बेटा था। दो बेटियां मालती और शांति शादीशुदा हैं। बताया कि वह मुंबई में मिठाई की दुकान में काम करता है। कुछ माह पहले गांव लौटा है। बेटा चार दिन पहले गांव आया। रविवार देर रात बेटे के पास जाकरीन का फोन आया था। उसे महाबरा बुलाया गया था। घर बुलाकर बेटे और जाकरीन की हत्या उसके घरवालों ने ही की है। पहले जाकरीन को चाकू से गोदा और फिर बेटे को पीट-पीटकर मार डाला।

गांव के लोगों ने तोड़ा नाता, तो चला गया था मुंबई

राहुल के धर्म परिवर्तन करने से उसके आसपड़ोस के लोग आक्रोशित रहे। उससे और उसके घरवालों से नाता तोड़ लिया था। यहां तक नाते-रिश्तेदारों ने भी आना-जाना छोड़ दिया था। इससे राहुल पहले अपने पिता के पास मुंबई चला गया था। इसके बाद गोवा में रहने वाली अपनी बहन मालती के यहां चला गया। वहां छह माह तक रहा। चार दिन पहले गांव लौटा था। हालांकि उसकी बहन ने गांव जाने से रोका था।

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कराई रिपोर्ट

पैलानी इंस्पेक्टर सुखराम सिंह ने बताया कि घटनास्थल की फॉरेंसिक टीम ने जांच की। आलाकत्ल चाकू बरामद हुआ है। मृतका जाकरीन की मां हाजरा ने तहरीर दी है कि राहुल रात को घर में घुस आया। बेटी पर चाकू से वारकर मौत के घाट उतार दिया। राहुल के पिता का कहना है कि जाकरीन ने फोनकर राहुल को बुलाया था। जाकरीन के घरवालों ने उसकी हत्या कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें