पराली से उठी आग ने तीन गांवों को घेरा
Banda News - बांदा। संवाददाता पैलानी थाना क्षेत्र में शनिवार रात खेतों में जलाई गई पराली से

बांदा। संवाददाता पैलानी थाना क्षेत्र में शनिवार रात खेतों में जलाई गई पराली से उठी आग ने तीन गांवों मड़ौली कला, महवरा और सबादा को घेर लिया। गांव के किनारे-किनारे खड़ी झाड़ियों की वजह से आग फैलती चली गई। आग की लपटें करीब तीन किलोमीटर दूर तक देखी गईं। खबर लिखे जाने तक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी थीं। मौके पर दो थानों की पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं।
आग की सूचना पर पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर एक बड़ी अग्नि शमन की पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। बता दें क्षेत्र में एक छोटी फायरब्रिगेड की गाड़ी है। इस वजह से करीब 40 किमी दूर से बड़ी गाड़ी मंगाई गई है। तेज हवाओं की वजह से आग बढ़ती ही जा रही है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं मौके पर एसडीएम पैलानी शशि भूषण मिश्र, तहसीलदार पैलानी राधेश्याम सिंह किसानों को ढांढस बढ़ाने के साथ-साथ आग को ग्रामीणों की मदद व अग्निशमन की मदद से बुझाने के लिए लगे हैं लेकिन हवा के जोर के चलते आग विकराल रूप ले रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।