आग से गृहस्थी, आटा चक्की और बांस की कोठ जली
Banda News - बांदा। संवाददाता अतर्रा के ग्राम पचोखर स्थित पलटू पुरवा में सुरेंद्र पांडेय के घर

बांदा। संवाददाता अतर्रा के ग्राम पचोखर स्थित पलटू पुरवा में सुरेंद्र पांडेय के घर में शार्टसर्किट से आग लग गई। इसी घर में अंदर आटा चक्की लगी थी। आग लगने से मकान और आटा चक्की जल गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जन सहयोग से आग बुझाते हुए छप्पर के बगल में रखी हुई फसल बचा ली।
दूसरी घटना अतर्रा ग्रामीण स्थित श्यामलाल के पुरवा में हुई, जहां एक मकान में आग लग गई। ग्रामीणों ने निजी संसाधनों से आग बुझाई। तीसरी घटना ग्राम कोर्रा स्थित पांडेजी का पुरवा थाना बदौसा क्षेत्र में हुई। यहां घर के दरवाजे पर बांस की कोठ लगा रखी है। रगड़ से बासों में आग लग गई। आग ने विकराल ले लिया। फायर स्टेशन अतर्रा के हेड कांस्टेबल रमेश प्रसाद ने बताया कि दो दमकल गाड़ियां घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।