अतर्रा में 25 स्थानों पर लगाए जाएंगे वाटर कूलर
Banda News - बांदा। संवाददाता अतर्रा नगर पालिका परिषद सभागार में अध्यक्ष संगीता निराला की अध्यक्षता में

बांदा। संवाददाता अतर्रा नगर पालिका परिषद सभागार में अध्यक्ष संगीता निराला की अध्यक्षता में मासिक बोर्ड बैठक हुई। गर्मी में आमजन को सार्वजनिक स्थान में शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 25 वाटर कूलर लगवाए जाने सहित अन्य प्रस्ताव पारित हुए।
एसडीएम और प्रभारी ईओ राहुल द्विवेदी से कहा कि अलग-अलग स्थान को चिन्हित कर वाटर कूलर शीघ्र से शीघ्र लगवाना सुनिश्चित करें। कस्बे के अंदर अलग-अलग स्थान में टूटी हुई पुलिया को चिन्हित कर बनवाए जाने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया। सभासदों ने जल निकासी, सफाई और हैंडपंप ठीक कराए जाने से संबंधित प्रस्ताव रखें, जिनपर भी मुहर लगी। सभासद राजकिशोर बाजपेई, माताबदन सोनकर, छेदीलाल, अनुराधा गुप्ता, शिवचरण वाजपेई आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।