Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsUttar Pradesh Government to Provide Housing Benefits to Disabled under CM Housing Scheme

जिले में 119 दिव्यांगों को सीएम आवास योजना दिलाए जाने का लक्ष्य

Balrampur News - बलरामपुर में दिव्यांग जनों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ जल्द मिलेगा। जिले में 119 दिव्यांगों को इस योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य है। सीडीओ ने सभी खंड विकास अधिकारियों को एक सप्ताह में पात्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSat, 22 Feb 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
जिले में 119 दिव्यांगों को सीएम आवास योजना दिलाए जाने का लक्ष्य

मिलेगा लाभ सूची मिलने के बाद जिला स्तरीय समिति पात्रों का करेगी सत्यापन, लाभार्थियों के खाते में भेजी जाएगी धनराशि

जिले को मिले 119 के लक्ष्य में से 101 सामान्य व 18 अनुसूचित जाति के लिए हैं आरक्षित

बलरामपुर। शांतिभूषण शुक्ल

दिव्यांग जनों को जल्द ही मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा। जिले में 119 दिव्यांगों को सीएम आवास योजना दिलाए जाने का लक्ष्य मिला है। सीडीओ ने सभी खंड विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतवार पात्र दिव्यांग जनों को चिन्हित कराकर एक सप्ताह के भीतर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सूची मिलने के उपरान्त जिला स्तरीय समिति पात्रों का सत्यापन करेगी। इसके बाद पात्र लाभार्थियों के खाते में मकान निर्माण के लिए धनराशि भेजी जाएगी।

जिले में गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना एवं जीरो पॉवर्टी अभियान के तहत चिन्हित गरीबों के साथ-साथ दिव्यांगजनों को भी आवास मुहैया कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जीरो पॉवर्टी अभियान के तहत गरीबों को चिन्हित करके उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं के साथ-साथ आवास योजना का लाभ भी दिया जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी लाभार्थियों का सर्वे किया जा रहा है। इसके साथ ही दिव्यांगजनों को सीएम आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है। ग्राम्य विकास विभाग के मुताविक जिले को 119 दिव्यांगजनों को आवास योजना का लाभ दिलाए जाने का लक्ष्य मिला है। विभाग के मुताविक जिले में मिले लक्ष्य 119 के सापेक्ष 101 सामान्य वर्ग व 18 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। सीडीओ के निर्देश पर पीडी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतवार सचिव व प्रधान के माध्यम से दिव्यांगजनों को चिन्हित करके सूची में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। दिव्यांगजनों को चिन्हित करके सूची मुख्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी। पीडी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि एक सप्ताह के भीतर दिव्यांगों को चिन्हित कर सूची मुख्यालय को भेजी जाए। सूची उपलब्ध होने के बाद त्रिस्तरीय समिति पात्रों का सत्यापन करेगी, जिसमें सम्बन्धित खंड विकास अधिकारी के अलावा तहसील व जिला स्तरीय अधिकारी शामिल होंगे। त्रिस्तरीय समिति की अख्या आने के बाद पात्रों के स्वीकृति की कार्यवाही शुरू होगी, जिसके उपरान्त लाभार्थियों के खाते में सीएम आवास योजना की धनराशि भेजी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें