Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsTragic Suicide Youth Hangs Himself in Tulsi Pur After Domestic Dispute

पत्नी से लड़ाई के बाद पति ने लगाई फांसी

Balrampur News - तुलसीपुर के ग्राम पंचायत भंगहाकला में एक युवक ने शुक्रवार रात फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। उसकी मां के अनुसार, मृतक का अपनी बहु से विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर आत्मघाती कदम उठाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSat, 26 April 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी से लड़ाई के बाद पति ने लगाई फांसी

तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भंगहाकला के मजरा गुलरिहा गांव में शुक्रवार रात फंदे से लटक कर युवक ने अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच कर रही है।

मृतक की मां प्राना देवी ने बताया कि शुक्रवार रात उसके 35 वर्षीय बेटे बेकारू व बहु कृष्णा देवी में कुछ कहा सुनी हो गई थी। हाथापाई में बहू को भी गंभीर चोटें आई थीं। इसके बाद देर रात बेकारू गुस्से में दूसरे कमरे में जाकर लेट गया। पत्नी व बच्चे एक दूसरे कमरे में सोने चले गये। मां बाहर बरामदे में लेटी गई। सुबह जब काफी देर तक बेकारु ने दरवाजा नहीं खोला तो ग्रामीणों की मदद से दरवाजा किसी तरह खोलवाया गया। अंदर कमरे में साड़ी के फंदे से बेकारू का शव लटकता मिला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इस संबंध में नंदमहरा चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें