Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsTragic Road Accident in Balrampur Three Students Killed by Truck

बलरामपुर-परीक्षा केन्द्र देखने जा रहे तीन छात्रों को ट्रक ने रौंदा, मौत

Balrampur News - हादसा बलरामपुर, संवाददाता। सोमवार से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा का सेंटर देखने

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSat, 22 Feb 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
बलरामपुर-परीक्षा केन्द्र देखने जा रहे तीन छात्रों को ट्रक ने रौंदा, मौत

हादसा बलरामपुर, संवाददाता।

सोमवार से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा का सेंटर देखने जा रहे मोटरसाइकिल सवार तीन छात्रों को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में तीनों छात्रों की मौत हो गई। दुर्घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के बहराइच बौद्ध परिपथ स्थित सेखुइया चौराहे के पास हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं दूसरी ओर दुर्घटना में मौत का शिकार हुए छात्रों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।

शनिवार को हाई स्कूल के तीन छात्र बोर्ड परीक्षा केन्द्र को देखने के लिए बाइक से बलरामपुर से बहराइच रोड पर जा रहे थे। एक बाइक पर तीनों छात्र सवार थे। बहराइच रोड बौद्ध परिपथ के सेखुईया चौराहे पर सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार छात्रों को रौंद दिया। इस दुर्घटना में थाना देहात क्षेत्र के बेला गांव निवासी 16 वर्षीय अजय यादव पुत्र बृज किशोर यादव, बेला कोड़री गांव निवासी 18 वर्षीय विकास यादव पुत्र निब्बर यादव तथा थाना महराजगंज तराई के मोतीपुर दांदव गांव निवासी 16 वर्षीय शिवम गौतम पुत्र नानबाबू की मौत हो गई। बाइक सवार विकास यादव व शिवम यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि अजय यादव को गंभीर अवस्था में संयुक्त जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। तीनों छात्र दोस्त थे। तीनों नगर क्षेत्र के कालीथान तिराहे पर किराए पर मकान लेकर रहते थे। अजय यादव व शिवम गौतम नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हाई स्कूल के छात्र थे। जबकि विकास यादव सुंदरदास राम लाल इंटर कॉलेज धुसाह में पढ़ रहा था। अजय व शिवम का बोर्ड परीक्षा केन्द्र बहराइच रोड के हरिहरगंज के पास स्थित पार्वती देवी इंटर कॉलेज में गया था। इसी सेंटर को देखने के लिए तीनों छात्र मोटरसाइकिल से सवार होकर जा रहे थे। शनिवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब बहराइच रोड के सेखुइया चौराहे के निकट यह हादसा हुआ, जिसमें तीनों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बौद्ध परिपथ पर लोगों की भीड़ लग गई। चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर कोतवाली देहात की पुलिस पहुंची। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात दुर्गेश सिंह ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमर्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें