शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने को मिलेगा प्रशिक्षण
Balrampur News - बलरामपुर में परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत हर महीने प्रशिक्षण आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न विषयों के लिए...

बलरामपुर, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण मिलेगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग को सूची सौंपी गई है। डायट जल्द ही प्रशिक्षण की तिथियां तय कर देगा।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षकों की क्षमता संवर्धन के लिए समग्र शिक्षा की ओर से हर माह प्रशिक्षण दिया जाएगा। कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों का फाउंडेशन लिटरेसी एवं न्यूरेसी एफएनएल आधारित प्रशिक्षण, ईसीसी कार्यक्रम, केजीवी विद्यालयों में विज्ञान व गणित शिक्षकों की कार्यशाला समेत अन्य प्रशिक्षण व कार्यशाला पूरे वर्ष आयोजित किए जाएंगे। उच्च प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए स्मार्ट क्लासेज और आईसीटी से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके अलावा जेंडर संवेदीकरण तथा जीवन कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। लर्निंग बाई डूइंग कार्यक्रम के तहत उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय के शिक्षकों का प्रशिक्षण और स्वास्थ्य और योग प्रशिक्षण आईसीटी के एकीकरण शिक्षण विधियों एवं संसाधनों में विकास का प्रशिक्षण लमिलेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि शिक्षकों के शैक्षिक क्षमता संवर्धन के लिए सत्र 2025-26 में प्रशिक्षण की सूची जारी कर दी गई है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिक से अधिक शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने पर जोर रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।