Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsSiddharth University MLK PG College Exams Starting April 17 with Extensive Preparations

सम सेमेस्टर परीक्षाओं में सात हजार से अधिक छात्र होंगे शामिल

Balrampur News - सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु से सम्बद्ध एमएलके पीजी कॉलेज की सम सेमेस्टर परीक्षाएं 17 अप्रैल से प्रारंभ होंगी। परीक्षा तीन पालियों में होगी और प्रवेश पत्र का वितरण किया जा रहा है। छात्रों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 16 April 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on
सम सेमेस्टर परीक्षाओं में सात हजार से अधिक छात्र होंगे शामिल

बलरामपुर, संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर से सम्बद्ध एमएलके पीजी कॉलेज के सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 अप्रैल से प्रारंभ होगीं। परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।

यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्राचार्य व केंद्राध्यक्ष प्रो. जेपी पाण्डेय ने बताया कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेजों की स्नातक सम सेमेस्टर परीक्षा 17 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है। परीक्षा तीन पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह सात से नौ, द्वितीय पाली 11 से एक व तृतीय पाली दोपहर तीन से पांच बजे तक चलेगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र का वितरण किया जा रहा है। किसी भी छात्र-छात्रा को दिक्कत न हो इसके लिए कई काउंटर बनाये गए हैं। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र वितरण में कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रॉक्टोरियल बोर्ड भी निगरानी रख रही है। परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए कई सचल दस्ते बनाये गए हैं। जो महाविद्यालय के मुख्य द्वारों व परीक्षा कक्षों में परीक्षार्थियों पर नज़र रखेंगे। इसके साथ-साथ परीक्षार्थियों पर सीसीटीवी कैमरों से भी नज़र रखा जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें