Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsPrime Minister Rural Road Scheme Damaged Road Poses Danger to Commuters

सड़क की उजड़ी गिट्टियों में फिसलकर लोग हो रहे चोटिल

Balrampur News - हर्रैया पांडेपुरवा चौराहे से कमदा गांव तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। लगभग एक किलोमीटर खराब सड़क पर चलना राहगीरों के लिए खतरनाक है। गड्ढों और बिखरी गिट्टियों के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरFri, 25 April 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
सड़क की उजड़ी गिट्टियों में फिसलकर लोग हो रहे चोटिल

हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। स्थानीय विकास खंड के हर्रैया पांडेपुरवा चौराहे से कमदा गांव के आगे तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनी सड़क टूटकर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। लगभग एक किलोमीटर खराब इस सड़क पर चलना राहगीरों के लिए खतरे से खाली नहीं है।

ग्रामीणों का कहना है कि इसके दोनों तरफ सड़क अच्छी होने से बाइक चालक फर्राटा भरकर निकलते हैं। बीच में सड़क खराब होने पर उनका संतुलन बिगड़ जाता है, जिसके चलते वह फिसल कर लोग चोटिल हो जाते हैं। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इस पर वाहनों को लेकर चलना खतरे से खाली नहीं है। सड़क की गिट्टियां बिखरी होने से पैदल राहगीर भी चोटिल हो जाते हैं। सड़क की जर्जर हालत को लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। अशोक वर्मा, पवन, दीपक, दिनेश कुमार, कृष्ण कुमार, शंकर, कृष्ण कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर सड़क मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें