Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsPower Outage in Maharajganj Due to Breaker Failure Affects Hundreds of Villages

तराई में 15 घंटे गुल रही 100 गांवों की बिजली

Balrampur News - महराजगंज तराई में बिजली घर का ब्रेकर फेल होने से शनिवार को लगभग तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। शाम को लगभग 100 गांवों में बिजली कट गई जो रातभर नहीं आई। पंद्रह घंटे बाद बिजली आई, जिससे छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSun, 23 Feb 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
तराई में 15 घंटे गुल रही 100 गांवों की बिजली

महराजगंज तराई/हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। महराजगंज तराई बिजली घर का ब्रेकर फेल होने से शनिवार दोपहर लगभग तीन घंटे तक क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रही। शाम होते ही रोस्टिंग के तहत लगभग 100 गांवों की बिजली कट गई, जो रात भर नहीं आई। पंद्रह घंटे बाद यहां बिजली आई। इस दौरान लोगों के मोबाइल डिस्चार्ज हो गए। सोमवार से बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है। छात्र बिजली कटौती के कारण रात में पढ़ाई नहीं कर सके। वहीं राजकीय नलकूपों से सिंचाई भी बाधित रही। अवर अभियंता का दावा है कि ब्रेकर फेल होने पर कुछ घंटे केलिए बिजली काटी गई थी। दिन में रोस्टिंग नहीं हुई थी इसलिए रात में बिजली काटी गई।

महराजगंज बिजली घर पर पांच-पांच एमबी के दो ट्रांसफार्मर लगे हैं। यहां से हर्रैया के कुछ क्षेत्र व ललिया तथा अन्य क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की जाती है। श्याम जी, संजय सिंह, राजितराम, अनिल कौसल, डॉ आरएन यादव, मुन्ना जायसवाल आदि ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को दिन में बिजली नहीं काटी गई थी। शाम पांच बजे अचानक बिजली गुल हो गई। जानकारी लेने पर पता चला कि बिजली घर का ब्रेकर फेल हो गया है। लगभग दो घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो गई। आठ बजे बिजली पुन: गुल हो गई। ग्रामीणों की मानें तो दीनानगर, गौरा, फतेहनगरा, भुजेहरा, गंजड़ी नरायनपुर, खैरहनिया आदि गांव की बिजली चली गई। इधर भवनियापुर, मकुनहवा, ललिया, शिवपुरा, मोतीपुर, मंगराकोहल, घुमनहवा, सरकहवा, त्रिकौलिया, दलपतपुर, प्रतापपुर, नरायनपुर, लौकहवा, काशीपुर, कोड़री, वदरहिया, जोगिया, सकरी, बनकटवा, लखनीपुर, भुसैलिया, बजरडीह, भितवरिया व अंधरीजोत आदि गांव अंधेरे में डूब गए। ग्रामीणों ने बताया कि रात भर बिजली न आने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें