72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ नहीं आया मंदिर पुजारी का कातिल
Balrampur News - बलरामपुर में राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी शत्रोहन द्विवेदी की हत्या के 72 घंटे बाद भी पुलिस अपराधियों को पकड़ने में असफल रही है। पुजारी को सीने में गोली मारी गई थी और हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया...

बलरामपुर, संवाददाता। राधा कृष्ण मंदिर पुजारी को कत्ल करने वालों तक पुलिस के हाथ अभी नहीं पहुंचे हैं। 72 घंटे बीतने के बावजूद पुलिस खाली हाथ है। नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है। सर्विलांस सेल व क्राइम ब्रांच टीम भी कोई कमाल नहीं दिखा सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि मंदिर पुजारी के सीने से सटाकर गोली मारी गई थी। बताया जाता है कि हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया गया है। हॉलाकि पुलिस ने इस बात से इंकार किया है कि दर्जन भर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, लेकिन उसका अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है। बुधवार शाम मोहल्ला खलवा निवासी 28 वर्षीय शत्रोहन द्विवेदी उर्फ बाबू को दो लोग बुला ले गए थे। बाबू झारखंडी मंदिर स्थित राधा कृष्ण मंदिर में पुजारी थी। वह रातभर वापस नहीं लौटे। सुबह उनका शव दिपवा बाग में पड़ा मिला था। उनके सीने में गोली मारकर हत्या की गई थी। बाबू के छोटे भाई की तहरीर पर टेढ़ी बाजार निवासी साजन तिवारी व एक अन्य के विरुद्ध हत्या का केस कोतवाली नगर में दर्ज हुआ है। एसपी विकास कुमार ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई हैं। बताया जाता है कि प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने टेढ़ी बाजार निवासी एक युवक को कोतवाली लाकर पूछताछ की थी। उसके बताने पर एक घर से घटना में प्रयुक्त तमंचा बैग में रखा बरामद हुआ है। पुलिस गृह स्वामी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मुख्य अभियुक्त साजन तिवारी व हत्या में शामिल एक अन्य की तलाश में पुलिस ने धरती आसमान एक कर दिया है। साजन तिवारी का लास्ट लोकेशन टेढ़ी बाजार में पाया गया है। पुलिस को अभी उसे गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिली है। साजन तिवारी ने अपना फोन बंद कर रखा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना में कितने लोग शामिल हैं, इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। अभियुक्तों की तलाश जारी है। साजन तिवारी को तमंचा किसने दिया था, इस बात का भी पता लगाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।