Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsPathan Riders Utraula Wins S1 Cricket Tournament Final by 10 Wickets

जेपी टाइगर को हराकर पठान राइडर ने जीती ट्राफी

Balrampur News - उतरौला के चांद औलिया में आयोजित एस वन क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पठान राइडर ने जेपी टाइगर को दस विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती। याहिया मलिक ने शानदार गेंदबाजी की, जिससे जेपी टाइगर की टीम 33 रन पर आल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरThu, 20 Feb 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
जेपी टाइगर को हराकर पठान राइडर ने जीती ट्राफी

उतरौला, संवाददाता। चांद औलिया मधपुर में चल रहे एस वन क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पठान राइडर उतरौला ने जेपी टाइगर जुनेदपुर को दस विकेट से हराकर ट्राफी अपने नाम कर ली। मुख्य अतिथि डॉ अब्दुल रहीम सिद्दीकी ने विजेता टीम को ट्राफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व खेले गए मैच में जेपी टाइगर जुनेदपुर ने टास जीतकर निर्धारित 10 ओवर भी नहीं खेल सकी और याहिया मलिक के शानदार गेंदबाजी के आगे 9.4 ओवर में 33 रन पर पूरी टीम आल आउट हो गई। जवाब में उतरी पठान राइडर उतरौला की टीम ने याहिया मलिक के 24 रनों के बदौलत महज चार ओवर में टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। याहिया मलिक मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द सीरीज जेपी टाइगर के खिलाड़ी मोहम्मद मैराज को चुना गया। इस मौके पर डॉ रहीम सिद्दीकी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल आयोजन से छुपी प्रतिभा बाहर निकलकर आती है। खिलाड़ियों को हार जीत नहीं बल्कि नियमित अभ्यास पर ध्यान देना चाहिए। आयोजक सद्दाम हुसैन व शहजाद अहमद ने विजेता व उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। नसरुद्दीन सैफी, अकरम खान, सुहेल खान, अफसर सिद्दीकी, जैन खान, सोनू, सैफी शाहिद व बब्बू खां आदि का सराहनीय योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें