भांभर नाला के पास तेंदुआ दिखने से दहशत
Balrampur News - गौरा चौराहा, संवाददाता। सोहेलवा जंगल यूनिट तुलसीपुर के भांभर पहाड़ी नाले के पास खेतों

गौरा चौराहा, संवाददाता। सोहेलवा जंगल यूनिट तुलसीपुर के भांभर पहाड़ी नाले के पास खेतों में तेंदुआ दिखाई देने से किसानों में दहशत है। किसानों का खेतों में कार्य करना मुश्किल हो रहा है।
ग्रामणी हसन मोहम्मद, धनीराम व मोहम्मद अकरम ने बताया कि वह गन्ने के खेत में गुरुवार को गोड़ाई कर रहे थे, तभी उन्हें भांभर पहाड़ी नाले के पास तेंदुआ दिखाई दिया। शोर मचाकर तेंदुए को भगाने का प्रयास किया गया तो तेंदुआ पहाड़ी नाले में भागकर छिप गया। तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने बताया कि रतनपुर, चिवटिहवा के साथ जमुवरिया व जहंदरिया गांव में भी अब तेंदुए का खौफ बढ़ गया है। उप प्रभागीय वनाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मौके पर रेंजर तुलसीपुर वन यूनिट प्रवीण कुमार तिवारी व वन दरोगा मनमोहन पांडेय को भेजा गया है। ग्रामीणों को जंगली जानवरों से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं। वन विभाग की टीम ने रतनपुर गांव में तेंदुए की तलाश के लिए ट्रैकिंग कैमरे का स्थान बदल दिया है। वन विभाग की टीम ने बुधवार की शाम को अब सर्वजीत चौधरी के घर के बजाय बंद पड़े ईंट-भट्ठे के पास तेंदुए को कैप्चर करने के लिए ट्रेकिंग कैमरा लगाया है। वन दरोगा मनमोहन पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों ने बंद पड़े ईंट-भट्ठे के पास तेंदुआ दिखने की बात बताई थी। ग्रामीणों की सलाह पर ट्रेकिंग कैमरे का स्थल बदला गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।