Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsLawyers Protest Against Proposed Advocate Amendment Bill 2025 in Balrampur

संशोधन बिल को लेकर वकीलों में नाराजी, आज रहेगी कलम बंद हड़ताल

Balrampur News - बलरामपुर में अधिवक्ताओं में प्रस्तावित एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 के खिलाफ आक्रोश है। वकील गुरुवार को आंदोलन करेंगे, जिसमें न्यायाधीश को ज्ञापन सौंपा जाएगा और जुलूस निकाला जाएगा। अधिवक्ता संघ का कहना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरThu, 20 Feb 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
संशोधन बिल को लेकर वकीलों में नाराजी, आज रहेगी कलम बंद हड़ताल

बलरामपुर, संवाददाता। प्रस्तावित एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 को लेकर जिले के अधिवक्ताओं आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार को जिले के अधिवक्ता प्रस्तावित बिल के विरोध में आंदोलन करेंगे। वकील जनपद न्यायाधीश को ज्ञापन सौंपेंगे साथ जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा।

जिला बार संघ अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह व महामंत्री कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव एवं कलेक्ट्रेट बार संघ अध्यक्ष रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि अधिवक्ता अधिनियम 1961 में कुछ संशोधन प्रस्तावित किया गया है। सन्दर्भित संशोधन अधिवक्ता समाज के स्वतंत्रता का हनन है। प्रस्तावित संशोधन के माध्यम से अधिवक्ताओं के आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है एवं तमाम अधिवक्ताओं के सम्मान विरोध कार्य बिल में प्रस्तावित है, जिससे अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने बताया कि इस बिल के विरोध में 20 फरवरी को पूर्ण रूप से कलम बंद हड़ताल पर अधिवक्ता रहेंगे। कहा कि जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा जाएगा। इसी तरह उतरौला के वकीलों भी प्रस्तावित बिल के विरोध में गुरुवार को नारेबाजी कर प्रदर्शन करेंगे। अधिवक्ता संघ उतरौला के अध्यक्ष अखिलेश सिंह व महामंत्री अजीत सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की प्रस्तावित बिल वकील संगठनों की स्वायत्तता और स्वाधीनता के लिए खतरा है। बिल में जो संशोधन लाए जा रहे हैं, वे वकील समुदाय के हित में नहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें