मंदिर की भव्यता को उच्च शिखर पर पहुंचाने पर हुई चर्चा
Balrampur News - बैठक बलरामपुर में श्री झारखंडी महादेव मंदिर की प्रबंध समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। अध्यक्ष राज कुमार श्रीवास्तव ने पुजारियों के लिए भगवा रंग का ड्रेस कोड और मंदिर के खुलने-बंद होने का समय निर्धारित...

बैठक बलरामपुर। श्री झारखंडी महादेव मंदिर के प्रबंध समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति के अध्यक्ष राज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान व्यवस्था संबंधी विषयों पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। समिति अध्यक्ष राज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि श्री झारखंडी महादेव मंदिर की भव्यता को उच्च शिखर पर पहुंचाने के संबंध में सभी 16 पुजारियों से सुझाव लिए गए, जिससे दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ सके। उसके बाद कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया कि सभी पुजारियों का ड्रेस कोड होगा जो भगवा रंग का कुर्ता, भगवा रंग की धोती व पीले रंग के ढाई मीटर का अंगोछा रहेगा। इसी के साथ सभी मंदिरों के खुलने व बंद होने का समय भी निर्धारित किया गया।
मंदिर खुलने का समय सुबह 5:30 बजे और बंद होने का समय रात 10:30 बजे निर्धारित किया गया। इसी के साथ रात 11 बजे मंदिर गेट बंद करने का निर्णय लिया गया। इसमें किसी आपातकालीन स्थिति में ही खोले जाने पर सहमति बनाई गई। सभी मंदिरों में एक साथ गंगा आरती की तरह सायंकाल 6:30 बजे आरती होगा। पुन: सभी पुजारी एक साथ मंदिर के बाहर आकर पहले से रखे गए छोटे चौकी पर खड़े होकर आरती को चारों दिशाओं में दिखाएंगे, सायंकाल 7 बजे आरती कार्यक्रम संपन्न होगा। उसके बाद भक्तों को आरती दिखाई जायेगी। इसके बाद भगवान श्रृंगार आदि कार्य के बाद भगवान के सभी मंदिरों में शयन की पूरी व्यवस्था की जाएगी। जिसमें छोटी चारपाई, गद्दा, चद्दर, तकिया और उसी पर फूलों का श्रृंगार रहेगा। इसी के साथ दर्शनार्थियों के लिए यहां का हाल सुबह 5:30 बजे सुबह से रात 10:30 बजे तक नि:शुल्क खुला रहेगा। मंदिर परिसर के सभी दुकानदारों से चर्चा के बाद सभी दुकानों का किराया, साइज नंबर आदि नोट किया गया। साथ ही सभी दुकानों के सामने 3 फीट की जगह छोड़कर कमेटी की ओर से स्टील की रेलिंग लगवाई जाएगी, जिससे मंदिर में आने जाने वाले दर्शनार्थियों को कोई असुविधा ना हो। समिति की ओर से मंदिर की भव्यता को लेकर भी सुझाव मांगे गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।