Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsFarmers in Balrampur Demand Fertilizer Supply Amidst Sugarcane Planting Crisis

समिति पर नहीं है उर्वरक, गन्ना बुवाई में परेशानी

Balrampur News - बलरामपुर संवाददाता हर्रैया सतघरवा ब्लाक के साधन सहकारी समिति कोहडौरा में बीते

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 19 Feb 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
समिति पर नहीं है उर्वरक, गन्ना बुवाई में परेशानी

बलरामपुर संवाददाता हर्रैया सतघरवा ब्लाक के साधन सहकारी समिति कोहडौरा में बीते एक माह से उर्वरक नहीं न होने से किसान परेशान हैं। किसानों ने समिति पर उर्वरक उपलब्ध कराए जाने की मांग जिलाधिकारी को पत्र भेजकर की है।

क्षेत्रीय ग्रामीण स्वामीनाथ, मंगरे, छोटकऊ, विनय कुमार, राजेश, राम निवास, संजय, अतवारी आदि लोगों ने बताया कि इन दिनों गन्ने की बुवाई की जा रही है। निकट के साधन सहकारी समिति कोहडौरा में बीते माह से उर्वरक नहीं है। बताया कि सरकारी समिति पर उर्वरक न होने से निकट के बाजारों में महंगे दामों में यूरिया खरीदने की मजबूरी बनी हुई है। समिति अध्यक्ष माता प्रसाद तिवारी ने बताया कि उर्वरक की मांग की गई है। समिति पर उर्वरक उपलब्ध होने पर किसानों में वितरण कराया जायेगा। इस संबंध में ब्लॉक हर्रैया सतघरवा के एडीओ कोऑपरेटिव जनार्दन यादव ने बताया कि करीब पन्द्रह दिन से यूरिया नहीं आयी है, जल्द ही किसानों उर्वरक उपलब्ध कराया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें