Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsDistribution of Tablets and Smartphones to Students under Swami Vivekananda Youth Empowerment Scheme

टैबलेट व स्मार्टफोन से तकनीकी शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा: सुनीता

Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता बुधवार को श्रीराम तीरथ चौधरी पीजी कॉलेज इमलिया बनघुसरा में स्वामी

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 19 Feb 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
टैबलेट व स्मार्टफोन से तकनीकी शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा: सुनीता

बलरामपुर, संवाददाता बुधवार को श्रीराम तीरथ चौधरी पीजी कॉलेज इमलिया बनघुसरा में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्नातक एवं परास्नातक छात्रों में टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्नातक के 74 छात्रों को स्मार्टफोन एवं परास्नातक के एक छात्र को टैबलेट दिया गया।

टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा की प्रतिनिधि सुनीता वर्मा रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए स्मार्टफोन व टैबलेट दे रही है। ताकि बच्चे तकनीकी जानकारी के साथ-साथ आत्मनिर्भर बन सकें। महाविद्यालय प्रबंध निदेशक शुभम वर्मा ने कहा कि आज सूचना क्रांति का युग है। बच्चों को घर बैठे ऑनलाइन कोचिंग संस्थान से तैयारी करने का अवसर मिल रहा है। महाविद्यालय प्राचार्य एवं प्रशासक डॉ एचडी वर्मा ने कहा कि शासन से महाविद्यालय के स्नातक 74 छात्रों को स्मार्टफोन एवं परास्नातक के एक छात्र को टैबलेट दिया गया है। बच्चों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा। इस दौरान बीएड विभाग अध्यक्ष राम शरण सिंह, बछराज वर्मा, मंसाराम यादव, संदीप गुप्ता, मोहम्मद सैफ, इरफान अली, श्रीकांत विमल, फातिमा खातून, मन बहादुर वर्मा, दुर्गेश तिवारी, माधवी सिंह, अंशुवर्मा, बीपी श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, विपिन वर्मा, राम जानकी गुप्ता, राजकुमार, रीना वर्मा, शिवराज चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।

उतरौला में 68 छात्रों मिले स्मार्टफोन

स्वामी विवेकानन्द टैबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण एजी हाशमी डिग्री कालेज उतरौला में किया गया। यहां 68 छात्रों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनधि अनूप चन्द गुप्त ने टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण किया। अनूप चन्द्र गुप्ता ने कहा कि सरकार की योजनाएं बिना किसी भेदभाव के चल रही हैं, जिसका लाभ सभी पात्रों को मिल रहा है। स्मार्टफोन व टैबलेट का उपयोग करके छात्र नवीनतम जानकारी हासिल कर सकते हैं। सभासद नीरज गुप्त ने कहा कि योजना के तहत मिले फोन व टैबलेट का सदुपयोग कर छात्र अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं। प्रवक्ता आरिफ अली खान ने कहा कि आधुनिक युग में टैबलेट व स्मार्टफोन के माध्यम से प्रतियोगी परिक्षाओं में भी छात्रों को मदद मिलेगी। इस अवसर पर प्रवक्ता अब्दुल राशिद, एसएन सिद्दीकी, नसरीन खान, फिरदौस खान, हेमलता पाण्डेय व कार्यक्रम का संचालन फरीद वारिसी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें