Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsDemand for Permanent Bridge Over Rapti River by Utraula Development Forum

राप्ती नदी पर पक्का पुल निर्माण को लेकर उठाई आवाज

Balrampur News - गैड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। ग्राम पंचायत नंदौरी और भरवलिया के बीच बह

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSun, 1 Dec 2024 06:46 PM
share Share
Follow Us on
राप्ती नदी पर पक्का पुल निर्माण को लेकर उठाई आवाज

गैड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। ग्राम पंचायत नंदौरी और भरवलिया के बीच बह रही राप्ती नदी पर पक्का पुल निर्माण कराए जाने की मांग उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने की है। उन्होंने कहा कि उतरौला तहसील के ग्राम नंदौरी एवं उसके मजरे भरवलिया के बीच बह रही राप्ती नदी पर पक्का पुल निर्माण न होने के कारण नदी पार करने के लिए लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ता है।

नदी पर पक्का पुल न होने से यहां के लोगों को अपने गंतव्य व सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यों के लिए आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं पुल न होने से यहां के छात्रों को पूर्व माध्यमिक शिक्षा के बाद स्कूल व कॉलेज की शिक्षा ग्रहण करने के लिए नदी पार कर दूसरे विद्यालय जाना पड़ता है। शाम होने के बाद यहां नाव का संचालन बंद होने पर विपरीत परिस्थितियों में लोगों का नदी पार करने के लिए सुबह होने का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में यदि गांव में कोई गंभीर रूप से बीमार है तो उसे इमरेजेंसी में अस्पताल तक पहुंचा पाना टेढ़ी खीर है। विगत 20 सालों से लोग राप्ती नदी पर पक्का पुल निर्माण कराए जाने की मांग करते आ रहे हैं। पक्का पुल न होने के चलते नंदौरी भरवलिया के अलावा आसपास के लगभग दर्जन भर गांव के लोगों को काफी दुश्वारियां उठानी पड़ती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक नदी पर पक्का पुल का निर्माण नहीं हो जाता तब तक के लिए यहां अस्थाई पीपा पुल की व्यवस्था कराई जाए। इसको लेकर कांग्रेस जिला महासचिव सुजामुद्दीन खां, शकील अहमद शाह, नजीब हैदर, मारकंडे मिश्र, आपी सिंह, खलील खान, अली जहीर, अली इमाम हाशमी, अब्दुल मुस्तफा कुरैशी समेत तमाम लोग राप्ती नदी पर पक्का पुल बनाए जाने की मांग ग्रामीणों के साथ की है। उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने बताया कि सीएम योगी से मिलकर समस्या बताई गई है। उन्होंने समस्या निस्तारण का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें