Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsBall Parliament Election Program Held at Mirzapur School Students Vote for Leaders

काजल प्रधानमंत्री व ममता बनी बाल संसद की स्वास्थ्य मंत्री

Balrampur News - बलरामपुर संवाददाता। उच्च प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर में बाल संसद निर्वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरThu, 20 Feb 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
काजल प्रधानमंत्री व ममता बनी बाल संसद की स्वास्थ्य मंत्री

बलरामपुर संवाददाता। उच्च प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर में बाल संसद निर्वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डेवलपमेंट एसोसिएशन फॉर ह्यूमन एडवांसमेंट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में चुनाव संबंधित जानकारी दी गई।

जिला समन्वयक अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि पूर्व में दिए गए चुनाव चिन्ह की जानकारी बच्चों से ली गई तो उन्होंने इसके बारे में जानकारी दी। देहात संस्था के कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रक्रिया के बारे में बच्चों को बताया। कुल 123 मतदाताओं ने अपने चहते प्रत्याशी को वोट किया। उम्मीदवार बच्चों की उपस्थिति में निष्पक्ष तरीके वोट की छटनी कर मतगणना की गई। इसके पश्चात वोटो की गिनती कराई गई। उन्होंने बताया कि बाल संसद में प्रधानमंत्री पद के लिए काजल को 93 एवं अनमोल को 30, स्वास्थ्य मंत्री पद पर गोपी को 52 एवं ममता को 71, सूचना मंत्री में प्रिया को 46 एवं अमन को 77, रक्षा मंत्री हेतु भोलानाथ को 87 एवं संजू को 36, खेल मंत्री पद पर रोशनी को 42 व इजहार को 81 मत के साथ शिक्षा मंत्री के लिए मानसी को 86 एवं नरेश को 37 वोट मिले। जिला समन्वयक ने बताया कि प्रधानमंत्री पद पर काजल, स्वास्थ्य मंत्री ममता, सूचना मंत्री अमन, रक्षा मंत्री भोलानाथ, खेल मंत्री इजहार, शिक्षा मंत्री मानसी विजई हुए। सभी बाल संसद के विजयी प्रत्याशियों को प्रधानाचार्य मधु लता मौर्य, महेश, प्रिया, चंद्र प्रकाश, रसोईया अनारकली, ममता, उषा देवी, कृष्णा, देहात संस्था से विशाल व प्रिया श्रीवास्तव ने मलयार पढ़कर बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें