जर्जर तहसील भवन को दुरुस्त करने का काम शुरू
Balrampur News - सुविधा दीवार की मरम्मत,प्लास्टर व अन्य कार्यों में 75.30 लाख रुपये खर्च होंगे परिसर में

सुविधा दीवार की मरम्मत,प्लास्टर व अन्य कार्यों में 75.30 लाख रुपये खर्च होंगे
परिसर में व्याप्त गंदगी को हटवाकर जनमानस के लिए कराई जाएगी शौचालय की व्यवस्था
बलरामपुर, संवाददाता।
वर्षों से जर्जर अवस्था में चल रहे सदर तहसील के भवन का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी ने पुराने छतों को तोड़कर वाटर प्रूफिंग का कार्य प्रथम चरण में चालू किया है। तहसील भवन व परिसर की मरम्मत के लिए शासन से 75.30 लाख रुपये की धनराशि कार्यदायी संस्था के खाते में भेजी गई है। जर्जर भवन व दीवार की मरम्मत के साथ-साथ वाटर प्रूफिंग, भवन के प्लास्टर व अन्य कार्य जल्द ही शुरू कराया जाएगा। परिसर में व्याप्त गंदगी को हटवाकर फर्श बनाया जाएगा। साथ ही आम जनमानस के लिए शौचालय की व्यवस्था भी कराई जाएगी।
करीब चार दशक पूर्व बने तहसील भवन की मरम्मत न होने से परिसर की दीवार व कमरे जर्जर हो चुके हैं। भवन के कमरे का प्लास्टर पूर्ण रूप से उजड़ चुका है। दीवारों में दरार पड़ चुकी है, जिसमें बड़े बड़े पेड़ उग आए हैं। जरा सी बरसात होने पर छत से पानी टपकना शुरू हो जाता है। बिजली के तार व वायरिंग उजड़ चुके हैं। अधिकांश फर्श भी जगह-जगह टूट चुके हैं। परिसर में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं। जगह-जगह गंदगी की भरमार है। नालियों के क्षतिग्रस्त होने से जल निकासी की सुविधा बाधित रहती है। बरसात के समय में छत से पानी टपकने के कारण तहसील के अभिलेखों को सुरक्षित रख पाना भी कर्मचारियों के लिए बड़ा मुश्किल होता है। राजस्व न्यायालयों में हल्की सी बरसात में ही पानी भर जाता है। जिस कारण वहां पर न्यायिक कार्य कर पाना अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ अधिवक्ताओं को भी बड़ा मुश्किल होता है। जर्जर तहसील भवन की मरम्मत को लेकर कई बार अधिवक्ताओं ने एसडीएम सहित अन्य उच्चाधिकारियों से वार्ता की। शासन से धनराशि न मिलने के कारण तहसील भवन की मरम्मत नहीं हो पा रही थी, जिस कारण राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ वकीलों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। गुरुवार को सदर तहसीलदार अखिलेश कुमार ने जर्जर तहसील भवन एवं परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने अतिशीघ्र भवन मरम्मत का कार्य शुरू कराकर तहसील का सुंदरीकरण कराने की बात कही है।
लोक निर्माण विभाग को मिली मरम्मत की जिम्मेदारी
सदर तहसीलदार अखिलेश कुमार ने बताया कि जर्जर तहसील भवन के मरम्मत की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को मिली है। भवन मरम्मत व सुंदरीकरण के लिए शासन से 75.30 लाख रुपए निर्गत किये गए हैं। संस्था ने पहले चरण में जर्जर छतों को तोड़कर वाटर प्रूफिंग का कार्य शुरू किया है। जल्द ही तहसील भवन की मरम्मत व परिसर की साफ सफाई का कार्य शुरू कराया जाएगा। बताया कि शासन से निर्गत धनराशि को भवन के वाटर प्रूफिंग, खिड़ियों पर शीशे, क्षतिग्रस्त दीवालों की मरम्मत, प्लास्टर, पेंट व पुट्टी के साथ-साथ झाड़ियों की साफ-सफाई कराकर परिसर में फर्श बनवाया जाएगा। कहा कि क्षतिग्रस्त नालियों की भी मरम्मत कराई जाएगी, ताकि जल निकासी की समस्या न उत्पन्न होने पाए।
महिलाओं को उठानी पड़ती थी परेशानी
सदर तहसील में सबसे अधिक परेशानी आम जनमानस को शौच के लिए उठानी पड़ती थी। तहसील में आने वाली महिलाओं को परिसर के किनारे झाड़ियों के बीच शर्मसार होना पड़ता था। सदर तहसीलदार ने बताया कि तहसील परिसर में पहले से शौचालय बना हुआ था। मरम्मत एवं देखरेख के अभाव में वह निष्प्रयोज्य था। शौचालय का विस्तारीकरण कराया जाएगा। जिससे आम जनमानस को शौच के लिए परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने बताया कि परिसर में लगी झाड़ियों को साफ कराकर फर्श बनवाया जाएगा। शासन से मिली धनराशि का पूरा सदुपयोग करते हुए सदर तहसील का सौंदर्यीकरण कार्य कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।