Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsUttar Pradesh Board Exams Begin High School and Intermediate Successfully Conducted

हाईस्कूल में 6137, इंटरमीडिएट में 5111 ने छोड़ी परीक्षा

Balia News - यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं सोमवार से शुरू हुईं। पहले दिन की परीक्षाएं सकुशल संपन्न हुईं। हाईस्कूल में 59,665 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 6,137 अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाMon, 24 Feb 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
हाईस्कूल में 6137, इंटरमीडिएट में 5111 ने छोड़ी परीक्षा

बलिया, हिन्दुस्तान टीम। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सोमवार से प्रारम्भ हो गयीं। पहले दिन सुबह की पाली में हाईस्कूल की हिन्दी व इंटर की सैन्य विज्ञान तथा दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की हिन्दी विषय की परीक्षा थी। दोनों पालियों में परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। कहीं से कोई गड़बड़ी की खबर नहीं मिली। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी ओमवीर सिंह परीक्षा केन्द्रों का चक्रमण करते रहे। जिविनि कार्यालय के अनुसार सुबह की पाली में हाईस्कूल में कुल 59 हजार 665 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 6137 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इनमें 4402 (4389 संस्थागत व 13 व्यक्तिगत) बालक व 1735 (1734 संस्थागत व एक व्यक्तिगत) बालिकाएं हैं।

इसी प्रकार इंटरमीडिएट में कुल 67092 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें 5111 अनुपस्थित रहे। गायब परीक्षार्थियों में 3804 बालक व 1307 बालिकाएं हैं।

हिसं बिल्थरारोड के अनुसार केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। सीसीटीवी कैमरे की बीच परीक्षा की कड़ी निगरानी की जा रही है। एसडीएम निशांत उपाध्याय ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया।

हिसं बैरिया के अनुसार तहसील क्षेत्र के कुल 19 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण संपन्न हुई। एसडीएम सुनील कुमार, सीओ मो. फहीम कुरैशी के अलावा स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट मुस्तैद रहे। क्षेत्र के जीजीआईसी जयप्रकाश नगर, सेवाश्रम इंका जयप्रकाश नगर, जीजीआईसी बैरिया, द्वाबा राष्ट्रीय इंका बैरिया, आचार्य जेबी कृपलानी इंका जमालपुर, अमर शहीद कौशल कुमार सिंह इंका नारायणगढ़, पीएन इंका बे छपरा, आचार्य नरेंद्र देव इंका बहुआरा, महात्मा गांधी इंका दलन छपरा, रामनाथ पाठक इंका मुरारपट्टी समेत सभी 19 केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न हुई। हिसं बांसडीह के अनुसार एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी ने परीक्षा केंन्द्रों का निरीक्षण किया। बताया कि किसी प्रकार की अनियमितता पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें