Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsTragic Accident Claims Life of Teacher in Ballia Hit-and-Run Incident

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार शिक्षक की मौत

Balia News - बलिया के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र में एक शिक्षक ब्रह्मजीत यादव की एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। स्कूल से लौटते समय यह हादसा हुआ। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSat, 22 Feb 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार शिक्षक की मौत

बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के खरीद निवासी ब्रह्मजीत यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय काजीपुर में शिक्षक थे। वह गुरुवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच खरीद (सेमरतर) व पुरुषोत्तम पट्टी चट्टी के बीच किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। आसपास के लोगों ने घटना से परिजनों को अवगत कराने के साथ ही घायल को सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलने के बाद पहुंचे परिजन शिक्षक को इलाज के लिए मऊ लेकर जा रहे थे। हालांकि उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद गांव-घर में मातम पसर गया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में मृतक की पत्नी शीला की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें