Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsSaryu River Erosion Victims Demand Compensation and Support in Bansdih

कटान पीड़ितों ने पंचायत भवन पर दिया धरना

Balia News - बांसडीह में सुल्तानपुर पंचायत भवन पर सरयू नदी के कटान पीड़ितों ने धरना दिया। कांग्रेस प्रवक्ता पुनीत पाठक ने कहा कि कटान से सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं और उन्हें मुआवजा नहीं मिला। पीड़ितों ने जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाTue, 11 Feb 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on
कटान पीड़ितों ने पंचायत भवन पर दिया धरना

बांसडीह। क्षेत्र के सुल्तानपुर पंचायत भवन पर सरयू नदी के कटान पीड़ितों ने सोमवार को धरना दिया और सभा की। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पुनीत पाठक ने कहा कि सरयू नदी की कटान से सैकड़ों ग्रामीणों का घर, खेत के साथ लाखों रुपया का सामान नदी में विलीन हो गया है और पीड़ित लोग खुले आसमान के नीचे रहने पर मजबूर है। पीड़ित परिवारों को आर्थिक मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने पीड़ित लोगों को जिला प्रशासन से तत्काल मुआवजा की मांग किया। साथ ही पक्का ठोकर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने, नदी में विलीन भूमि का मुआवजा देने, बिजली बिल सहित सभी प्रकार के कर्ज माफ करने आदि मांग किया। इस मौके पर कटान बचाओ संघर्ष समिति की अध्यक्ष अंजू, गरीब राजभर, सुरेन्द्र राम, रामजी सिंह, अमरनाथ यादव, रामप्रवेश कन्हैया शाही आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें