दस्तावेज लेखक और स्टांप विक्रेताओं ने सीएम को भेजा ज्ञापन
Balia News - बलिया में रजिस्ट्री कार्यालय में फ्रंट आफिस खोलने के खिलाफ उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एवं स्टांप बिक्रेता संघ ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। सभी तहसील के निबंधन कार्यालयों के सदस्य...

बलिया। रजिस्ट्री कार्यालय में फ्रंट आफिस खोलने से आक्रोशित उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एवं स्टांप बिक्रेता संघ के पदाधिकारियों ने शनिवार को डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इसके माध्यम से रजिस्ट्री आफिस में फ्रंट लाइन कार्यालय नहीं खोले जाने की गुहार लगाई गयी है। सदर सहित सभी तहसील के निबंधन कार्यालयों के दस्तावेज लेखक व स्टांप विक्रेता इस निर्देश से आक्रोशित हैं। ज्ञापन भेजने वालों में अध्यक्ष अभय कुमार श्रीवास्तव बिटू, स्टांप बिक्रेता संघ के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष दस्तावेज लेखक प्रेमशंकर गुप्त, उपाध्यक्ष मन्नू सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्त, भोलाशंकर पाठक, मुकुन्द श्रीवास्तव, शक्ति देव श्रीवास्तव आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।