Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsPolice Arrest Five Vehicle Thieves with Three Stolen Tractors in Ballia

चोरी के तीन ट्रैक्टर के साथ पांच वाहन चोर गिरफ्तार

Balia News - बलिया में पुलिस ने चोरी के तीन ट्रैक्टरों के साथ पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से दो बाइक और अन्य सामान भी बरामद हुए। एसपी ने बताया कि चोरी की घटनाएं सीसीटीवी में कैद हुई थीं, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाTue, 25 Feb 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
चोरी के तीन ट्रैक्टर के साथ पांच वाहन चोर गिरफ्तार

बलिया, संवाददाता। चोरी के तीन ट्रैक्टरों के साथ पुलिस ने पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो बाइक व अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस लाइन के सभागार में सोमवार को ट्रैक्टर चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा करते हुए एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि सभी वाहनों को बरामद करने के साथ ही पांच आरोपियों को पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार 16 जनवरी 2025 को शहर के चंद्रशेखर निवासी मुकेश यादव का ट्रैक्टर शहर से सटे परमंदापुर में स्थित उनकी नर्सरी से ट्रैक्टर चोरी हो गया। इसके बाद केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने छपरा (बिहार) के कोपा थाना क्षेत्र के चतरा निवासी रोहित सिंह, फेफना निवासी दो भाईयों अश्वनी सिंह व आशीष सिंह, गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी निवासी हेमंत सिंह व सुखपुरा थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा निवासी रामकरन को पकड़ लिया। उनके पास से दो बाइक तथा निशानदेही पर तीन ट्रैक्टर बरामद हुआ। पुलिस कप्तान ने बताया कि एक अन्य ट्रैक्टर कुछ दिनों पहले बांसडीह इलाके से चोरी गया था।

सीसीटीवी में कैद हुई थी चोरी की दोनों वारदातें

एक माह में ट्रैक्टर चोरी की दो वारदातें हुई थी तथा दोनों सीसीटीवी मै कैद हो गयी थी। हालांकि इसके बाद भी आरोपियों तक पहुंचने के लिए काफी प्रयास करना पड़ा। 16 जनवरी की रात शहर से सटे परमंदापुर नर्सरी में खड़े मुकेश यादव के ट्रैक्टर को दो लोग मूंह बांधे हुए लेकर चले गये थे। पीड़ित ने इस घटना का सीसीटीवी नगर कोतवाली पुलिस को उपलब्ध कराया था। इसी प्रकार ठीक एक माह बाद चोरों ने बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बकवां निवासी उमेश प्रताप सिंह के उनकी शिवरामपुर सुजौली में स्थित दुकान के पास से 16 फरवरी की रात को गायब कर दिया। यह घटना भी दुकान में लगी सीसीटीवी में कैद हो गयी थी। फूटेज में मूंह ढके बदमाश ट्रैक्टर लेकर जाते हुए नजर आ रहे थे। घटना का वीडियो उन्होंने पुलिस को दे दिया था। एसपी ने बताया कि पकड़े गये आरोपी रोहित पर सहतवार में दो, अश्वनी पर फेफना थाने में दो तथा हेमंत पर गड़वार थाने में चोरी आदि का एक मुकदमा दर्र्ज है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें