Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsPM Modi to Disburse 19th Installment of PM Kisan Scheme to 4 Lakh Farmers in Ballia

चार लाख किसानों को कल मिलेगी सम्मान निधि की 19वीं किस्त

Balia News - बलिया में 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार लाख किसानों को पीएम सम्मान निधि की 19वीं किस्त देंगे। यह राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजी जाएगी। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कृषि विज्ञान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSat, 22 Feb 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
चार लाख किसानों को कल मिलेगी सम्मान निधि की 19वीं किस्त

बलिया, संवाददाता। जिले के चार लाख किसानों को 24 फरवरी यानि कल सोमवार को पीएम सम्मान निधि की 19वीं किस्त की सौगात मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद बिहार के भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में किसानों के खाते में डीबीटी के जरिए भेजेंगे। यहां आयोजित किसानों से संवाद और किसान सम्मान समारोह कार्यक्रम का कृषि विज्ञान केंद्र सोहांव, सभी ब्लॉक मुख्यालय और पंचायत भवनों पर लाइव प्रसारण दिखाया जायेगा। कृषि विभाग की ओर से इसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। उपनिदेशक कृषि मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम प्रसारण से सम्बंधित तैयारी पूरी हो गई है। बताया कि जिन किसानों का आधार, खतौनी और बैंक पासबुक लिंक नहीं है, उनकी सम्मान निधि की राशि रूक सकती है। वहीं फार्मर रजिस्ट्री 31 तक कराने की तिथि बढ़ा दी गई है, ऐसे में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। उपनिदेशक ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम मुख्यालय से ऑनलाइन मीटिंग में इस कार्यक्रम को अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने की व्यवस्था पर जोर दिया गया ताकि किसान हित अन्य योजनाओं के बारे में उन्हें जानकारी मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें