Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsHealth Department Prepares for Heat Wave Special Wards Created for Patients in Ballia

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, हीटवेव से पीड़ितों को बना अलग वार्ड

Balia News - बलिया में बढ़ती गर्मी और लू के प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल और सीएचसी में हीट वेव से प्रभावित मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाए हैं। सीएचसी सोनबरसा में ओआरएस काउंटर और कूलर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSat, 26 April 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, हीटवेव से पीड़ितों को बना अलग वार्ड

बलिया। बढ़ती गर्मी और लू का प्रकोप देखते हुए स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। जिला अस्पताल समेत सीएचसी पर हीट वेव से पीड़ित मरीजों के लिए अलग वार्ड बना दिया गया है। जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड के ऊपर हीट वेव से पीड़ित मरीजों के लिए 12 बेड का वातानुकूलित वार्ड बनाया गया। सीएमएस एसके यादव ने बताया कि मौसम की तल्खी को देखते हुए शासन के निर्देश पर अलग वार्ड बनाया गया है। बैरिया हिसं के अनुसार शरीर को जला देने वाली धूप व हीट वेव को देखते हुए सीएचसी सोनबरसा में हीट वेव से प्रभावित मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाया गया है। इस वार्ड में बकायदा ओआरएस काउंटर बना है, जिसका जिसका जरूरत के मुताबिक मरीज उपयोग कर सकते है। यह वार्ड आइस पैक व कमरे को ठंढा रखने के लिए कूलर आदि का प्रबंध है तथा कमरे में पर्दे भी लगे हैं जो बाहर से आने वाली गर्म हवा व धूप को रोक सके। सीएचसी अधीक्षक डॉ राजेश सरोज ने बताया कि इन दिनों थकान, बेचैनी, अधिक पसीना आने की शिकायत लेकर मरीज आ रहे है जो हीट वेव से पीड़ित होने के लक्षण हैं। उन्होंने बच्चे व बुजुर्गों को आगाह किया कि दिन में 11 बजे से सायं 4 बजे तक घर से बाहर धूप में न निकले बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। उन्होंने सलाह दिया कि सिर को टोपी अथवा गमछा आदि से ढककर ही बाहर निकले। अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल के स्टाक में सभी प्रकार के रोगो की दवाइयां मौजूद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें