चालू वित्तीय वर्ष में अबतक 957 उद्योगों का हुआ पंजीयन
Balia News - बलिया में उद्योग बंधु समिति की बैठक सीडीओ ओजस्वी राज की अध्यक्षता में हुई। उद्यमियों की समस्याओं पर चर्चा के बाद, सीडीओ ने अधिकारियों को प्राथमिकता से निस्तारण के निर्देश दिए। व्यापारियों ने ई-रिक्शा...

बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक शनिवार को कलक्ट्रेट में सीडीओ ओजस्वी राज की अध्यक्षता में हुई। उद्यमियों की समस्याओं को सुनने के बाद सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर उन्हें निस्तारित करने के निर्देश दिए। औद्योगिक आस्थान बनरही में पानी के निकास के प्रकरण पर उपायुक्त उद्योग रवि कुमार शर्मा ने बताया कि आगणन तैयार कर आयुक्त एवं निदेशक को भेज दिया गया है। सीडीओ ने इसके लिए पैरवी करने के निर्देश दिए। इस संबंध में व्यापारियों ने कहा कि जब तक आगणन स्वीकृत नहीं हो जाता है, अस्थाई तौर पर एक सोखपिट का निर्माण करा दिया जाय। इसमें व्यापारी भी सहयोग करेंगे। बनरही में ही बिजली के झुके हुए खंभों को सीधा करने के मुद्दे पर विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि टेंडर हो गया है। जल्द ही कार्य पूरा हो जाएगा।
उपायुक्त (उद्योग) ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक कुल 82 ऑनलाइन आवेदन मिले हैं। इनमें से 66 का निस्तारण किया जा चुका है। 16 आवेदन विभिन्न विभागों के स्तर पर लंबित हैं। इस पर सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक कुल 957 उद्यम पंजीयन हुआ है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 132, एक जनपद-एक उत्पाद के तहत छह तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 1700 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। एक कम्प्यूटर फर्म द्वारा वर्षों पहले कराए गए कम्प्यूटर आपूर्ति का भुगतान अबतक नहीं होने के प्रकरण में बीएसए ने बताया कि शासन से बजट की मांग के लिए अनुस्मारक पत्र भेज दिया गया है। सीडीओ ने इसकी पैरवी करने के निर्देश दिए। व्यापारियों ने ई-रिक्शा के रूट निर्धारण का अनुरोध किया। सीडीओ ने इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया।
व्यापारियों ने खुद को जेम पोर्टल का प्रशिक्षण दिलाने का सुझाव दिया। सीडीओ ने उपायुक्त को कार्यशाला आयोजित करने को कहा। विजय कुमार गुप्त ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत बैंकों द्वारा ऋण आवेदनों को बिना वजह निरस्त कर दिया जा रहा है। सीडीओ ने कहा कि इस सम्बंध में बैंकर्स के साथ लगातार बैठक की जा रही है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि ऋण आवेदनों को अनावश्यक निरस्त न करें। ओवरब्रिज के बगल से गुजर रहे बिजली के तारों को भी हटाने का सुझाव व्यापारियों ने दिया।
बैठक में एएसपी कृपा शंकर, नगर मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा, व्यापारी नेता अशोक कुमार गुप्त, विजय कुमार गुप्त, मंजय सिंह, प्रदीप वर्मा, अरविंद गांधी, रजनीकांत सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।