सुनिश्चित करें, किसी श्रद्धालु को न हो कोई परेशानी
Balia News - बलिया जिला प्रशासन महाशिवरात्रि की तैयारी में जुटा है। जिलाधिकारी ने मंदिरों का दौरा कर अधिकारियों को श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अतिक्रमण हटाने और साफ-सफाई के लिए...
बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। शनिवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने एसपी ओमवीर सिंह के साथ श्री बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर समेत अन्य मंदिरों का भ्रमण किया। सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए हिदायत दी कि श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसे सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं की सुगमता को देखते हुए अतिक्रमण हटवाने तथा साफ-सफाई का बेहतर व्यवस्था के लिए नगरपालिका के ईओ सुभाष कुमार को निर्देशित किया। श्री बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर के सामने स्थित बिजली के खम्भे को शिफ्ट कराने के साथ ही आवश्यकता के अनुरूप तारों को ऊंचा कराने को भी कहा। नगर मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर को श्रद्धालुओं की सुगमता व सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। यातायात की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी जरूरी कदम उठाने को कहा।
अधिकारियों ने श्री बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर प्रबंध कमेटी के प्रबंधक अजय चौधरी डब्ल्यू से महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को निकलने वाली बारात के रूट के बारे भी जानकारी ली। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का भरोसा दिया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी श्यामकांत भी थे। उधर, कोतवाली परिसर में प्रबंध कमेटी के सदस्यों के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें महाशिवरात्रि पर निकलने वाली शिव बरात, दर्शन-पूजन आदि के बावत चर्चा हुई। जरूरी निर्देश दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।