मिल में हुई पांच मौतों का इकलौता गवाह बना सीसी कैमरा
Bahraich News - बहराइच,संवाददाता। शहर के दरगाह क्षेत्र में संचालित रजगढिया राइस मिल में हुई घटना में

बहराइच,संवाददाता। शहर के दरगाह क्षेत्र में संचालित रजगढिया राइस मिल में हुई घटना में पांच मौतों के सबूत मिल गए हैं। चारों ओर लगे सीसी कैमरे में कैद हुई तस्वीर में हर कदम पर मिल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। घटना होने के बाद भी त्वरित कदम नहीं उठे। यहां तक की दमकल विभाग को भी अंधेरे में रखा गया। जरा सी चूक होती तो कर्मियों की भी जिंदगी दांव पर लग सकती थी। कैमरे में कैद सबूतों के आधार पर न केवल कानूनी शिकंजा कसना शुरू हो गया है, बल्कि मिल संचालन पर भी संकट के बादल अब मंडराने लगे हैं।
शहर के कोर जोन में संचालित मिल में हुई घटना की जांच को डीएम मोनिका रानी ने सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एएसपी सदर रामानंद कुशवाहा, सीएफओ विशाल रामानुज, सहायक श्रमायुक्त समेत पांच सदस्यीय टीम बनाई है। घटना के बाद टीम जब मिल में दोबारा पहुंची। टीम ने पूरे परिसर का भ्रमण किया। इसके बाद हर एंगल पर लगे सीसी कैमरों में कैद फुटेज की जांच शुरू किया। फुटेज देखकर टीम भी दंग रह गई। घटना छह बजे से पहले की बताई जा रही है। घटना होने पर श्रमिकों को सचेत नहीं किया गया, बल्कि एक-एक कर आठ श्रमिक रिसीव हो रही जहरीली गैस को बंद करने के अंदर चले गए। यहां तक की दमकल को समय रहते सूचना देने के बजाए जिम्मेदार प्रबंधन ने वहां लगे अग्निशमन उपकरणों का प्रयोग तक सही तरीके से नहीं किया गया। जब मजदूरों के बेहोश होने व मरने की बात सामने आई तहां तक मामले को मिल के अंदर ही रखने का प्रयास किया गया। दम घुटने से बदहवाश हएु श्रमिकों को मेडिकल कॉलेज भेजने के बाद सीएफओ को आग लगने की सूचना दी गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि यह सूचना मेडिकल कॉलेज में श्रमिकों के मौत होने के बाद दी गई। आग की घटना पाकर दमकल कर्मी भी बिना सुरक्षा के पहुंचे थे। सीएफओ का कहना है कि बिना सुरखा यंत्र के कर्मी भी मिल के उस जगह पहुंचते तो उनकी भी हालत खराब हो सकती थी। लिहाजा सीसी कैमरे के आधार पर देर रात को ही मिल प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अब मिल संचालन व मानकों की फाइलें उलटी जा रही हैं। लिहाजा मिल प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।