राजगढ़िया राइस मिल मालिक पर दर्ज हुई एफआईआर
Bahraich News - बहराइच के राजगढ़िया राइस मिल में शुक्रवार को ड्रायर में आग लगने से पांच श्रमिकों की मौत हो गई। तीन श्रमिकों की हालत गंभीर है। इस घटना के बाद दरगाह थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। जांच के आदेश दिए गए...

बहराइच, संवाददाता। राजगढ़िया राइस मिल में शुक्रवार को ड्रायर में आग लगने पर बुझाने को घुसे पांच श्रमिकों की मौत, तीन की हालत बिगड़ने के मामले में दरगाह थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच कर रही है, ताकि लापरवाहों पर कार्रवाई हो सके7
दरगाह थाने के छावनी गल्ला मंडी मार्ग पर नूशी क्लीनिक तिराहे से दरगाह के जंजीरी गेट जाने वाले मार्ग पर राजगढ़िया राइस मिल कई दशक से चल रही है। मिल की उड़ने वाली डस्ट व धान की धुलाई के पानी का नाली मे निकास को लेकर आए दिन विरोध होता था। इस बार मामला श्रमिकों के जीवन से जुड़ गया। ड्रायर में लगी आग को बुझाने को जिस तरीके से श्रमिक उतरे। वह गहरी लापरवाही व जान को जोखिम में डालने का सबव बन गया। पहली बार उजागर हुआ कि ऐसी विषम परिस्थितियों में श्रमिकों को वह सुरक्षा उपकरण मुहैया नही कराए जाते। जो आकस्मिक परिस्थितियों में जरूरी होते है। हालांकि इसे डीएम ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश का असर दिखा है। शनिवार को दरगाह थाने में मिल प्रबंधन पर लापरवाही से दुर्घटना में मौत मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।