Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsTank Collision Causes Syrup Spill at Nanpara Sugar Mill Quick Action Prevents Major Loss

टैंकर पाइप से टकराया, चीनी मिल में बहा शीरा

Bahraich News - नानपारा स्थित श्रावस्ती किसान चीनी मिल में टैंकर पाइप से टकराने के कारण शीरा बहने लगा। मिल प्रबन्धक की सूझ-बूझ से बड़ी क्षति से बचा गया। प्रशासन ने मिट्टी की मेड़ बनाकर शीरे को रोकने का प्रयास किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 8 Feb 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
टैंकर पाइप से टकराया, चीनी मिल में बहा शीरा

नानपारा, संवाददाता। नानपारा स्थित श्रावस्ती किसान चीनी में शीरा भरते समय टैंकर पाइप से टकरा गया। जिसके चलते पाइप फटने से शीरा बहने लगा। चीनी मिल प्रबन्धक की सूझ बूझ से बड़ी क्षति होने से बच गई। नानपारा कोतवाली मे के कस्बे चीनी मिल नानपारा में शनिवार शाम शीरा टैंकर में शीरा भरते समय टैंकर पाइप से टकरा गया। जिसके चलते शीरा बहने लगा। आनन फानन में मिल प्रशासन ने मिट्टी की मेड़ बनाकर पंप सेट से शीरा को रोका। पंप सेट व श्रमिको की सहायता से शीरे को टैंकर मे भरा जा रहा था। श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल प्रबन्धक यमुना धर चौहान ने बताया कि शीरे को एकत्र किया जा रहा है। अभी तक दो टैंकर शीरा एकत्र किया जा चुका है। एकत्र करने के बाद शेष बचे शीरे से नुकसान होने का पता चल सकेगा। दोषी के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें