अतिक्रमण चला बुलडोजर, 8 मकान ध्वस्त
Bahraich News - नवाबगंज, संवाददाता। अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए शनिवार को नवाबगंज

नवाबगंज, संवाददाता। अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए शनिवार को नवाबगंज क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। भूलेख विभाग नानपारा की ओर से पूर्व में कराए गए सर्वेक्षण में घूर, गड्ढा पर 8 मकान अवैध रूप से बना लिए गए थे। इन सभी को नोटिसें भेजी गई थी। कब्जा न हटाने पर सभी मकान जमीदोज कर दिए गए।
तहसीलदार अम्बिका प्रसाद चौधरी ने बताया कि प्रशासन की नोटिस के बाद भी अतिक्रमण हटाया नहीं गया था। इस पर ग्राम सिरसिया में बरसाती, मंगल, राधेश्याम, खेलावन, ननके, शंकर, पेशकार, तिलक राम सहित आठ लोगों के मकान बुलडोजर से ध्वस्त किए गए हैं। इस दौरान उपजिलाधिकारी नानपारा लालधर सिंह यादव, नायब तहसीलदार अक्षय पांडेय, पुलिस व एसएसबी के जवानों के जवान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।