Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsSpeeding Dumper Hits Motorcycle Aunty Dies Nephew and Two Children Escape

डम्पर की टक्कर से बाइक सवार युवती की मौत

Bahraich News - बहराइच में एक तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें 29 वर्षीय अफसाना की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहा भतीजा आरिफ और दो बच्चे बाल-बाल बच गए। चालक डम्पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 23 Feb 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
डम्पर की टक्कर से बाइक सवार युवती की मौत

बाइक चला रहा भतीजा, दो बच्चे बाल बाल बचे चालक डम्पर छोड़कर हुआ फरार, पुलिस तलाश कर रही चालक

बहराइच, संवाददाता। बहराइच कर्नेलगंज मार्ग के बलिदान बगिया के पास शनिवार रात तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक मे पीछे से टक्कर मार दी। जिसके चलती बाइक पर पीछे सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहा युवती का भतीजा व दो मासूम बाल बाल बच गए। दुर्घटना होते ही चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

रामगांव थाने के सुर्जापुर माफी निवासी 19 वर्षीय आरिफ पुत्र मैनूद्दीन अपनी बुआ खसहा कुट्टी निवासनी 29 वर्षीय अफसाना पत्नी मोहुद्दीन को शनिवार रात रानीपुर थाने के गोबरहा के मजरे नब्बनपुरवा ले जा रहा था। जैसे ही बाइक रानीपुर थाने के रमुवापुर चौराहे से बलिदान बगिया के पास पहुंची। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक मे टक्कर मार दी। बाइक उछल कर दूर जा गिरी। अफसाना की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आरिफ व दो मासूम दूर जा गिरे। तीनों की जान बच गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें