Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsProtests Erupt Over Unlawful Fines on Government Grain Transport Vehicles

यातायात प्रभारी के रवैए के खिलाफ लामबद हो रहे ट्रक ऑपरेटर्स

Bahraich News - बहराइच में सरकारी अनाज ढुलाई में लगे वाहनों का नियम विरुद्ध चालान काटने पर ट्रक ऑपरेटर्स में विरोध बढ़ रहा है। पिछले 15 दिनों में 50 से अधिक ट्रकों पर भारी जुर्माना लगाया गया। वाहन संचालक चक्का जाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 24 Feb 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
यातायात प्रभारी के रवैए के खिलाफ लामबद हो रहे ट्रक ऑपरेटर्स

टोल प्लाजा पर भी खड़े वाहनों का कर रहे चालान, बढ़ रहा विरोध सरकारी अनाज ढोने में लगे वाहनों का नियम विरुद्ध चालान का आरोप

बहराइच,संवाददाता। सरकारी अनाज ढुलाई में लगे वाहनों का नियम विरुद्ध चालान काटने के यातायात प्रभारी के रवैए पर ट्रक ऑपरेटर्स लामबद हो रहे हैं। वाहन संचालकों का कहना है कि बैठक में तय हुए मुद्दे के विपरीत मनमाने तरीके से ताबड़तोड़ वाहनों का चालान किया जा रहा है। इसको लेकर वाहन संचालक चक्का जाम करने की रूपरेखा तैयार करने में जुटे हुए हैं। पिछले 15 दिनों में 50 से अधिक ट्रकों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है।

जिले में भारतीय खाद्य निगम के राजकीय भंडार गृह बसंतापुर से सरकारी कोटे के अनाज को कोटेदारों तक पहुंचाने के लिए ट्रक लगे हुए हैं। यह ट्रक बहराइच-लखनऊ हाईवे के किनारे गोदाम के पास खड़े हो रहे थे, लेकिन कैसरगंज में पिछले दिनों हुए हादसे के बाद यातायात प्रभारी की निंद्रा टूटी थी। वह सड़क किनारे खड़े वाहनों का चालान कर दिए थे। इस पर संचालकों ने आपत्ति जताते हुए डीएम के समक्ष अपना पक्ष रखा था। जिसमें गोदाम में वाहन खड़े करने की मांग की गई थी। कुछ दिन तक गोदाम में वाहन खड़े कराए गए। इसके बाद फिर हाथ खड़े कर लिए गए। अब वाहन टोल प्लाजा के आसपास खड़े हो रहे थे। आरोप है कि सीओ की पहल पर यातायात प्रभारी ने दो दिन पहले अपने कार्यालय पर ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन के पदाधिकारियों से वार्ता किया। बेवजह वाहन चालान न करने का आशवासन दिया। लेकिन बैठक खत्म करने के बाद बहराइच- बलरामपुर हाईवे के दुलारपुर टोल प्लाजा पर खड़े कई वाहनों का फिर चालान कर दिया। इसको लेकर ट्रक ऑपरेटर्स ने कड़ी आपत्ति जताई है। राधेश्याम ने कहा कि मामले को उच्चाधिकारियों के पटल पर रखा जाएगा। क्योंकि व्यक्तिगत रूप से यातायात प्रभारी कार्रवाई कर रहे हैं। टोल मैनेजर से भी वह प्रार्थना पत्र देने का दबाव बना रहे थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।ट्रकों के चक्का जाम होने से सरकारी अनाज आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।

कोट

नियम विरुद्ध सड़कों के किनारे वाहनों को खड़ा करने पर ही चालान किया जाता है। व्यक्तिगत चालान करने का आरोप बेबुनियाद है।

बृजेश कुमार मिश्र, यातायात प्रभारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें