Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsProtests Erupt as Revenue Officials and Police Demolish Sacred Havan Kund in Village Near Nepal Border

मंदिर परिसर के हवन कुंड तोड़ने पर प्रदर्शन

Bahraich News - नेपाल सीमा से सटे गांव सभा सहजना में हनुमान मंदिर परिसर के तालाब के पास बने हवन कुंड को राजस्व कर्मियों और पुलिस ने तोड़ दिया। इससे क्षेत्र के हिन्दु समुदाय में नाराजगी है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 23 Feb 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
मंदिर परिसर के हवन कुंड तोड़ने पर प्रदर्शन

ग्रामीणों का आरोप पुलिस और राजस्वकर्मी मौके पर थे रुपईडीहा(बहराइच)। नेपाल सीमा से सटे गांव सभा सहजना के हनुमान मंदिर परिसर में तालाब के पास बने हवन कुंड को तोड़वा दिया। बताया जा रहा है कि राजस्व कर्मियों की टीम पुलिस वहां गई थी। इससे क्षेत्र के हिन्दु समुदाय के लोगों में नाराजगी है। रविवार सुबह लोग पहुंचे और मौके पर प्रदर्शन करके विरोध जताया है।

प्रदर्शनकारी कृष्ण चंद्र त्रिपाठी, अनिल पाठक, दीपक, अमरजीत, बृजेश कुमार विश्वकर्मा आदि ने बताया कि लेखपाल, कानूनगो व थाने के पुलिस कर्मी मंदिर पर पहुंचे। उन्होंने मंदिर परिसर के हवन कुंडों को तोड़वा दिया। तीरथ राम ने कहा कि इसी तालाब में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन होता है। कार्तिक पूर्णिमा को इसी परिसर पर 3 दिवसीय मेला लगता है। बिना किसी नोटिस के राजस्व कर्मी व पुलिस ने जबरिया हवन कुंडों को तोड़वा दिया। मानदास महंत ने बताया कि श्रद्धालुओं ने 6 हवन कुंड बनवाये थे। 1984 से दुर्गा प्रतिमाएं यहां विसर्जित की जाती हैं। तीरथ राम गुप्ता ने बताया कि गांव सभा के खलिहान में एक समुदाय के धर्मस्थल बने हैं। खलिहान में लोगों के घर बने हैं उस ओर प्रधान, राजस्व कर्मी व पुलिस का ध्यान नहीं गया। तालाब पर प्रदर्शनकारी, पैरु यादव, सहजराम गुप्ता, राम बहोरि वर्मा, मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष पवन कुमार पाठक व केशव राम वर्मा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें