Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsPolice Solution Day Limited Resolutions in Visheshwarganj and Bondi

स्टे के बावजूद मड़हा रख लिया है न्याय दिलाएं साहब

Bahraich News - विशेश्वरगंज/तेजवापुर, संवाददाता। जिले के थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवसों का आयोजन किया

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 27 April 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
स्टे के बावजूद मड़हा रख लिया है न्याय दिलाएं साहब

विशेश्वरगंज/तेजवापुर, संवाददाता। जिले के थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवसों का आयोजन किया गया। विशेश्वरगंज थाने में पांच तथा बौंडी थाने में छह प्रार्थना पत्र आए। विशेश्वरगंज में सभी फरियादी निराश रहे। किसी की समस्या का समाधान नहीं हो सका। जबकि बौंडी में एक फरियादी की समस्या निस्तारित की गई।

विशेश्वरगंज में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे अखिलेश पाठक ने बताया कि विपक्षी ने उनकी जमीन पर स्टे के बाद मड़हा रख कर कब्जा कर लिया है। राकेश सिंह ने शिकायत किया कि उनके घर के सामने गली है। गली में विपक्षी दरवाजा लगा रहे हैं। दरवाजा खुलने से रास्ता अवरुद्ध होगा। मृदुनाथ गिरि व श्याम नारायण ने शिकायत किया कि आबादी की जमीन पर गांव के कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं। समाधान दिवस में मौजूद पयागपुर के उप जिलाधिकारी राकेश कुमार मौर्य, प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह एक भी समस्या का निस्तारण नहीं कर सके। एसडीएम ने बताया कि लेखपालों को निर्देश दिया गया है कि मौके पर जाकर पूरी पारदर्शिता से मामलों का निस्तारण कराएं।

बौंडी थाने में महसी के तहसीलदार विकास कुमार की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया। यहां छह प्रार्थना पत्र आए, जिसमें एक का मौके पर निस्तारण किया गया। थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ मौर्या बताया कि एक प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें