Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsMonthly Parade of Provincial Defense Unit in Babaganj Led by Officer Ajay Gupta
पीआरडी जवानों ने किया परेड
Bahraich News - बाबागंज में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी अजय गुप्ता के नेतृत्व में प्रांतीय रक्षक दल यूनिट की मासिक परेड आयोजित की गई। जवानों को मार्च पास्ट, सेल्यूट और कदम ताल के बारे में...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 27 April 2025 12:38 AM

बाबागंज। क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी नवाबगंज अजय गुप्ता के नेतृत्व में प्रांतीय रक्षक दल यूनिट नवाबगंज की मासिक परेड बाबागंज में हुई। जवानों को मार्च पास्ट, सेल्यूट, कदम ताल आदि के बारे में जानकारी दी गई। वीरेंद्र कुमार सोनकर, लालचंद तिवारी, शोभाराम गौतम, राम छबीले, जटाशंकर पाठक, सहज राम गौतम, अनुज कुमार पांडेय, रामकुमार यादव, चंद्रशेखर पाठक, रामविलास विश्वकर्मा, गौरी शंकर, पप्पू वर्मा, राम अचल आदि जवान रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।