चकिया व सिरसिया में सख्ती से हटाया अतिक्रमण
Bahraich News - बलहा, संवाददाता। भारत नेपाल सरहद के एसएसबी इलाके व सरकारी भूमि पर लगातार दो

बलहा, संवाददाता। भारत नेपाल सरहद के एसएसबी इलाके व सरकारी भूमि पर लगातार दो दिन से बुलडोजर गरज रहा है। सरहद की बेशकीमती भूमि पर लंबे समय से किए गए अवैध कब्जे सख्ती से हटवाए गए।
नानपारा तहसीलदार अम्बिका चौधरी, नायब तहसीलदार बलहा, नायब तहसीलदार नवाबगंज के नेतृत्व में अलग अलग एसएसबी व पुलिस टीम की निगहबानी में सख्ती से अतिक्रमण कब्जा मुक्ति का विशेष अभियान चलाया गया। रूपईडीहा थाने के चकिया रोड के मोहम्मद वसीम, संजीव, मुबारक, शाकिर, श्याम पाल, ओम प्रकाश, चरदा के सहजना गांव निवासी साकिर हुसैन, महमूद, नान्हू व राम निवास के अवैध अतिक्रण को राजस्व, पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने बुलडोजर से जमीदोज कर दिया गया। वही दूसरी ओर नवाबगंज थाने के सिरसिया गांव में खाद गड्ढे की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।यहां लाखों रुपए की बेशकीमती भूमि पर बरसाती, मंगल, राधेश्याम, खेलावन, ननके, शंकर, पेशकार, तिलकराम व प्रहलाद ने कब्जा कर रखा था। सिरसिया के अतिक्रमण की कई बार शिकायत किए जाने की चर्चा आम थी लेकिन संबंधित विभाग के निचले स्तर की मिलीभगत से सब कुछ बढ़िया चल रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।