Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsGrand Mahashivratri Celebrations at Ancient Temples in Bahraich

महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों में भव्य तैयारियां

Bahraich News - महाशिवरात्रि के अवसर पर बहराइच के पांडवकालीन शिवालयों में भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या के जुटने की उम्मीद है। राम जानकी पंचायती मंदिर में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 24 Feb 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों में भव्य तैयारियां

शहर स्थित पांडवकालीन श्रीसिद्धनाथ, मटेरा के जंगली नाथ, नवाबगंज के मंगलीनाथ, पयागपुर के बागेश्वर नाथ में होंगे भव्य आयोजन बहराइच,संवाददाता। महाशिवरात्रि को लेकर शहर व ग्रामीण इलाकों के मंदिरों, घरों में भव्य सजावट को अंतिम रूप दिया जा रहा। जिले के पांडव कालीन शिवालयों में महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है। डीएम और एसपी ने प्रमुख मंदिरों में तैयारियों व सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया है।

शहर के छावनी स्थित राम जानकी पंचायती मंदिर के पुजारी पंडित राधा कृष्ण पाठक ने बताया कि 26 फरवरी को सुबह 11:08 बजे से महाशिवरात्रि पर्व की शुरूआत होगी। समापन 27 फरवरी को सुबह 08:54 मिनट होगा। शहर स्थित अति प्राचीन पांडव कालीन श्री सिद्धनाथ मंदिर में महंथ महामंडेलेश्वर रवि गिरी महाराज की देख रेख में महाशिवरात्रि के भव्य आयोजन होंगे। 25 फरवरी की आधी रात में मंगला आरती के बाद श्रद्धालुओं को जलाभिषेक को मंदिर के कपाट खोल दिए जाऐंगे। इसके अलावा शहर के रामघाट मंदिर स्थित शिवालय से शिव बारात, भंडारा आयोजित होगा। शहर स्थित श्याम मंदिर, रिसिया, मटेरा, नानपारा, पयागपुर में स्थित शिवालयों में सोमवार रात जन्माष्टमी पर शाम से भव्य आयोजन शिव संकीर्तन के साथ होंगे।

मंगली नाथ शिव मंदिर में श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक

नवाबगंज। पांडव कालीन शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक एवं पूजा अर्चन करेंगे। नवाबगंज थाना मुख्यालय से दो किलोमिटर दूर स्थित प्रसिद्ध पांडवों कालीन मंगली नाथ शिव मंदिर में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर मेले का आयोजन होगा। मंदिर के मुख्य पुजारी राजकुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं के जलाभिषेक लिए प्रातः तीन बजे से मंदिर के गर्भगृह को खोल दिया जाएगा। देर रात शिव विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी समिति अध्यक्ष रिंकू सिंह व सदस्यों ने पहले से कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें