Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsFree Health Camp in Bahraich for Seniors Ayushman Cards and Cancer Screening

किडडू प्ले स्कूल में निशुल्क में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

Bahraich News - 70 साल से अधिक आयु वालों के आयुष्मान कार्ड बनाए बहराइच। शहर के मोहल्ला

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 23 Feb 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
किडडू प्ले स्कूल में निशुल्क में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

70 साल से अधिक आयु वालों के आयुष्मान कार्ड बनाए बहराइच। शहर के मोहल्ला नाजिरपुरा स्थित किडडू प्ले स्कूल के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सामाजिक संगठन गौतम गाजी मानव सेवा संस्थान एवं मल्टीटास्कर्स फाउंडेशन के तत्वावधान में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

संक्रामक रोग प्रभारी आफाक अहमद के नेतृत्व में आयोजित शिविर में लगभग 150 मरीजों का परीक्षण कर उनकी निशुल्क जांच एवं दवाएं उपलब्ध कराई गई।इस अवसर पर नेत्रों की जांच एवं 70 वर्ष से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। एक विशेष शिविर महिलाओं के लिए कैंसर स्क्रीनिंग का भी आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 50 महिलाओं ने अपनी- अपनी जांच कराईl आयोजन समिति ने आफाक अहमद को मेमोन्टो देकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया। डॉ. अजीमुल्ला खान, डा. मकबूल हैदर जाफरी, डा अदिति सैनी, डा. प्रिया, डा. सानिया, विंध्याचल दिवेदी, किरण मिश्रा, अब्दुल रहमान खान, रिंकू यादव, समीर खान, जावेद, बंशीलाल, उमेश चंद्र, अब्दुल रहीम,मोहम्मद शारिब,उजेर अहमद,हाजी नूर अहमद, स्कूल के डायरेक्टर शादाब अन्सारी, फाउंडर प्रिंसपल नूरे फिरदौस व अध्यापिका शुमैला मुस्तकीम, इकरार जाहिद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें