Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsFraudulent SC Certificate Leads to Job Promotion Scandal in Bahraich

फर्जी दलित प्रमाण पत्र पर सिपाही की तैनाती, केस दर्ज

Bahraich News - बहराइच, संवाददाता। ससुराल में रह रहे यादव विरादरी के युवक ने फर्जी तरीके

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 26 April 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी दलित प्रमाण पत्र पर सिपाही  की तैनाती, केस दर्ज

बहराइच, संवाददाता। ससुराल में रह रहे यादव विरादरी के युवक ने फर्जी तरीके से अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनवाया। इसी के सहारे सिपाही की नौकरी से प्रोन्नति पा दीवान बन गया। इसी बीच उसके कुछ नाराज परिजनों ने इस फर्जीवाड़ा की पुलिस महकमे के उच्चाधिकारियों से शिकायत कर दी। भांडा फूटते देख दीवान ने नौकरी से वीआरएस ले लिया। इस मामले में रिसिया थाने मे दीवान के विरूद्ध धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है।

गोरखपुर जिले के खजनी थाने के सियर जैतपुर निवासी जगन्नाथ प्रसाद पुत्र जीते

अपनी ससुराल सन्त कबीर नगर के थाने महुली के हरगड्डी गांव में बस गया। पुलिस महकमे में नौकरी हासिल करने के लिये अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया और उसी के सहारे सिपाही की नौकरी हासिल कर ली। सिपाही लम्बे अंतराल तक विभिन्न जिलों में तैनात रहा औऱ अंत में प्रोन्नति पाकर बतौर हेड कॉन्स्टेबल रिसिया थाने में तैनात हो गया। इस बीच ससुराल में किसी बात को लेकर नाराज बिरादरी के पांच लोगों भेद खोलना शुरू कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें