Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsFarmer Dies from Electric Shock While Irrigating Maize Field in Bahraich
करंट लगने से हुई युवक की मौत
Bahraich News - बहराइच के खैरीघाट थाने के ग्राम बरदहा कलां में मक्के के खेत में सिंचाई करते समय किसान मुन्नू चौहान की करंट लगने से मौत हो गई। उनकी 10 वर्षीय बेटी सोनवा ने पिता को बेहोश देखकर शोर मचाया, जिसके बाद...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 27 April 2025 12:08 AM

बहराइच। खैरीघाट थाने के ग्राम बरदहा कलां के मजरा लोनियन पुरवा में शनिवार की सुबह करीब 11 बजे मक्के के खेत की पंपिग सेट से सिंचाई करने गये किसान मुन्नू चौहान (50 ) पुत्र बाबू चौहान की करंट लगने से मौत हो गई। खेतो को सुरक्षा की सुरक्षा के लिये लगाये गये बाड़ में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से किसान झुलस गया और जान चली गई। किसान की दस वर्षीय पुत्री सोनवा जब खेत पर पहुंची तो पिता को बेहोश देख चीखने लगी। बालिका की आवाज सुन पड़ोस के खेत में काम कर रहे राम नरेश मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस के मौके पर आने से पहले किसान की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।