नशीली दवाओं की बिक्री करने वाले दो लोगों को शिमला पुलिस ने पकड़ा
Bahraich News - नेपाल सीमा से लगे भारतीय क्षेत्र में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। शिमला पुलिस ने प्रतिबंधित कोडीन युक्त सिरप के साथ पकड़े गए तस्करों की जानकारी पर दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक नेपाली युवक को...

रुपईडीहा,संवाददाता। नेपाल सीमा से लगे भारतीय क्षेत्र में नशे का कारोबार फलफूल रहा है। शिमला में प्रतिबंधित नशीली दवाओं संग पकड़े गए तस्करो की निशानदेही पर स्थानीय पुलिस की मदद से बुधवार को दो लोगों को लेकर शिमला पुलिस लौट गई है। इनसे पूछताछ के बाद टीम कार्रवाई करेगी। हिमाचल प्रदेश की पुलिस दो दिन पहले 70 शीशी प्रतिबंधित कोडीन युक्त सिरप सहित एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया था। उसी के निशानदेही पर पकड़े गए युवक को साथ लेकर शिमला पुलिस रुपईडीहा पहुंची। शिमला से एक एसआई व दो कांस्टेबल बहराइच के डीआई विनय कृष्ण के साथ रुपईडीहा आये। रुपईडीहा के एक मेडिकल स्टोर पर इसी सिरप की 13 शीशियां और बरामद हुई। डीआई ने बताया कि पड़ोसी नेपाली शहर नेपालगंज निवासी संजू राई पुत्र प्रेम राई यह प्रतिबंधित सिरप लेकर शिमला गया था। हिमाचल प्रदेश से आये एसआई यश पौल राना ने बताया कि हमारे प्रदेश में ऐसी दवाओं पर प्रतिबंध लगा हुआ है। मेडिकल स्टोर चलाने वाले शिवम शुक्ला व नेपाली युवक को साथ लेकर शिमला पुलिस वापस लौट गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।