Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsDM and SP Inspect Sensitive Areas for Mahashivaratri Festival Security

महाशिवरात्रि को लेकर प्रशासनिक अमला सतर्क

Bahraich News - महाशिवरात्रि पर्व के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन सतर्क है। डीएम मोनिका रानी और एसपी राम नयन सिंह ने संवेदनशील महराजगंज समेत अन्य इलाकों का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों से बातचीत कर व्यवस्था के बारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 24 Feb 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि को लेकर प्रशासनिक अमला सतर्क

डीएम व एसपी ने संवेदनशील महराजगंज समेत अन्य इलाकों का किया निरीक्षण शिव बारात निकलने वाले रास्तों का लिया जायजा

बहराइच, संवाददाता। महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हैं। आईजी भ्रमण कर हिदायतें दे चुके है। जबकि सोमवार को डीएम एसपी की ओर से लगातार मंदिरों व संवदेनशील इलाकों का निरीक्षण कर व्यवस्था का लगातार जायजा ले रहे हैं।

डीएम व एसपी ने सोमवार को संवेदनशील महराजगंज कस्बे का निरीक्षण कर पर्वो को सकुशल संपन्न कराने को लेकर मातहतों को निर्देश देते हुए स्थानीय लोगों से बात की ।

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जिले के शिव मंदिरों में होने वाली भारी भीड़ उमड़ने के साथ अलग अलग इलाकों में शिव बारात निकाली जाती है । पर्व को सकुशल तरीके से संपन्न कराने को लेकर डीएम मोनिका रानी ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के साथ महाराज गंज कस्बे व जैतापुर इलाके का भ्रमण कर मंदिरों के महंत व स्थानीय लोगों से मुलाकात की।

निरीक्षण के बाद ने बताया कि महाशिवरात्रि व आगामी होली के पर्व को देखते हुए जिला प्रशाशन पूरी तरह अलर्ट हैं। तैयारियों के बारे में जानकारी लेने के साथ लोगों से शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ पर्वों को मनाने की अपील की गई है । एसपी राम नयन सिंह के मुताबिक संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है । उप जिलाधिकारी महसी , क्षेत्राधिकारी महसी समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें