Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsAuthorities Warn Vendors Against Street Encroachments in Rupediha

कस्बे में पटरियों पर जमा ठेले व खुमचों वालों को हटाया

Bahraich News - अतिक्रमणकारियों को दोबारा ठेला न लगाने की दी चेतावनी हिंदुस्तान के

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 24 Feb 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
कस्बे में पटरियों पर जमा ठेले व खुमचों वालों को हटाया

अतिक्रमणकारियों को दोबारा ठेला न लगाने की दी चेतावनी हिंदुस्तान के खबर प्रकाशन पर जागे जिम्मेदार अधिकारी

रुपईडीहा,संवाददाता। अतिक्रमण से कराह रहे कस्बे को निजात दिलाने के लिए सोमवार को जिम्मेदार अधिकारी जागे। पुलिस ने स्टेशन रोड से स्टेशन रोड के पटरियों पर जमा अतिक्रमणकारियों को हटावाया। ठेले व खोंमचों को लेकर दुकानदार भागते दिखे। यह अभियान चकियारोड तक चलाया गया। अतिक्रमणकारियों को दोबारा पटरी पर दुकान न लगाने की नसीहत भी दी गई।

कस्बें में स्टेशन रोड से चकिया रोड तक सड़क के दोनों पटरियों पर भारी अतिक्रमण है। दुकानों के सामने पटरियों पर ठेला व खोंमचा लगा लेने से हर माह हजारों रुपये किराए पर दुकान उठाने वाले दुकानदारों के ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसको लेकर दुकानदार लगातार अतिक्रमणकारियों को हटाने की मांग करते आ रहे हैं। रोडवेज डिपो की बसों को सेंट्रल बैंक चौराहे तक पहुंचने 30 से 45 मिनट तक का समय लग जाता है। इसी बीच दूसरी ओर से बस आने पर रास्ता बिल्कुल जाम हो जाता है। पैदल यात्री तक फंस कर खड़े रहते हैं। पिछले दिनों हिंदुस्तान की ओर से इस खबर का प्रमुखता से प्रकाशित किया था। प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा ददन सिंह अपने सहकर्मियों के साथ अभियान चलाकर पटरियों पर जमा अतिक्रमणकारियों को हटवाया।

---------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें